Archer Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे वीडियो (Viral Video) सामने आ जाते हैं, जिन्हें देख यूजर्स को उस पर यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो किसी सपने जैसा लग रहा है. वहीं आधे से ज्यादा यूजर्स इसे फर्जी बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इस पर हैरान होते हुए शख्स के टैलेंट (Tallent) की सराहना कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तीरंदाज का वीडियो सामने आया है. इसमें उसे एक पोल पर रखे गुब्बारे को निशाना लगाते देखा जा रहा है. इस दौरान यूजर्स को कुछ अलग चीजें देखने को मिलती है. जिसमें तीरंदाज के सामने निश्चित दूरी पर दो अवरोध बने देखे जा रहे हैं. जिसके बाद भी तीरंदाज आसानी से गुब्बारे को निशाना बना लेता है.
वायरल हुई वीडियो
आमतौर पर जब लोग तीरंदाजी करते हैं तो मैदान सामने रखे टारगेट पर सीधे निशाना लगाते हैं वहीं जेम्स जीन नाम के एक शख्स ने अपने तीरंदाजी कौशल में महारथ हासिल कर ली है. वह हवा में ही अपनी तीर को एक से ज्यादा बार मोड़ कर भी निशाने को भेज सकते हैं. यहीं इस वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिल रहा है.
यूजर्स ने की हुनर की सराहना
वीडियो को इंस्टाग्राम पर जेम्स जीन नाम के तीरंदाज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसमें उनके धनुष से निकले तीर को अंग्रेजी के अक्षर 'एस' की तरह जाते देखा जा रहा है. जो टर्न लेते हुए सीधे जाकर गुब्बारे से टकरा जाता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. इससे पहले जेम्स जीन को एक ही बार में छोड़े गए 9 तीरों से 9 गुब्बारों पर निशाना साधते देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: नशे में धुत्त होने के बाद दोस्तों ने पीनी चाही सिगरेट