Archery Viral Video: दुनियाभर में कई तरह के हुनरमंद लोग पाए जाते हैं. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर टैलेंटेड लोगों के कुछ कमाल के वीडियो धमाल मचाते देखे जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं और हर कोई उसके असली या फिर एडिटेड होने की बात करते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही शख्स सभी को अपने कमाल के हुनर (Tallent) से घायल करते देखा जा रहा है.


आमतौर पर कुछ लोगों को तीरंदाजी करते और निशाने पर सटीक निशाना लगाते देखा जाता है. इस बीच एक तीरंदाज इस खेल को कुछ स्टेप्स आगे लेकर जाते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों यूजर्स की आंखों को हैरत में डाल रहा है. वीडियो में एक शख्स एक ही बार में छोड़े गए तीरों से 9 गुब्बारों को निशाना बनाते देखा जा रहा है.






वायरल हुई वीडियो


वायरल हो रही इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर जेम्स जीन नाम के एक शख्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में शख्स तीरंदाजी पोज में खड़ा देखा जा रहा है. जिसके सामने काले पर्दे पर 9 गुब्बारे लगे दिख रहे हैं. जिसे देख हर कोई यहीं सोच रहा है कि यह असंभव है. ऐसा हो ही नहीं पाएगा, लेकिन तभी तीरंदाज अपने धनुष से 9 तीरों की एक साथ छोड़ देता है और देखते ही देखते 9 गुब्बारे फूट जाते हैं.


यूजर्स ने की हुनर की सराहना


वीडियो में गुब्बारों पर एक साथ सटीक निशाना लगाते ही, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरत में नजर आ रहे हैं. जहां कुछ यूजर तीरंदाज के हुनर की सराहना करते हुए उसे आज का अर्जुन बता रहे हैं. वहीं कुछ ने शख्स को बॉलीवुड फिल्म के एक किरदार 'हॉक आई' के नाम से पुकारा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: बारिश और तेज हवा की चाल पर थिरकते नजर आए ट्रैफिक कोन्स, यूजर्स को भाया वीडियो