पहाड़ों में कचरा फैलाने को लेकर टोका तो टूरिस्ट करने लगे बहस, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: दरअसल, इन लड़कियों पर महिला ने इल्जाम लगाया है कि वो पहाड़ों की खूबसूरती को गंदा कर रही थी. इन लोगों ने कचरा और टिश्यू पेपर खुले आम सड़क पर ही डाल दिए.
Trending Video: सर्दियों का मौसम है, लोग छुट्टियां मनाने के लिए बर्फ और पहाड़ों में जा रहे हैं, अब जहां अलग अलग जगहों के लोग इकट्ठा हों वहां ड्रामा न हो ऐसा तो मुमकिन नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक महिला बुरी तरह से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों पर बरसती और चीखती हुई दिखाई दे रही है. जी हां, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के नंबर प्लेट वाली कार से नैनीताल घूमने आए एक परिवार की लड़कियों से एक महिला बुरी तरह से बात कर रही है.
दरअसल, इन लड़कियों पर महिला ने इल्जाम लगाया है कि वो पहाड़ों की खूबसूरती को गंदा कर रही थी. इन लोगों ने कचरा और टिश्यू पेपर खुले आम सड़क पर ही डाल दिए, जबकि इन्हें डस्टबिन में डालना चाहिए था.
नैनीताल घूमने आए पर्यटकों पर भड़की महिला
नैनीताल में कुछ पर्यटकों को उन लोगों पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए जिन्होंने उन्हें पहाड़ों में कचरा न फेंकने की सलाह दी थी. उन लोगों ने कथित तौर पर पर्यटकों को सड़क और पहाड़ों पर कूड़ा न फैलाने के लिए कहा था, इस बहस का फुटेज इंस्टाग्राम यूजर शिंजिनी सेनगुप्ता ने ऑनलाइन शेयर किया, जिसके बाद उनकी बहन ने पर्यटकों से तब बहस की, जब उन्होंने कथित तौर पर खाली पैकेट और टिश्यू को डस्टबिन में डालने के बजाय सड़क पर फेंक दिया. सड़क पहाड़ों पर से गुजर रही थी.
View this post on Instagram
केक काटने के बाद सड़क पर कचरा फेंकने को लेकर लगाई लताड़
सेनगुप्ता के अनुसार, घूमने आई दोनों महिलाओं ने केक काटा और टिश्यू को कूड़ेदान में डालने के बजाय सड़क किनारे फेंक दिया. यह घटना 14 दिसंबर को नैनीताल में घटी. महिलाओं के साथ कार में एक आदमी भी था. सेनगुप्ता के वीडियो में महिलाओं को सड़क पर कूड़ा फेंकने के बारे में पूछे जाने पर चिल्लाते हुए दिखाया गया है. जिस कार में ये लोग लवर्स पॉइंट पर पहुंचीं, उस पर लखनऊ की नंबर प्लेट लगी थी. शिंजिनी सेनगुप्ता अपनी बहन के साथ नैनीताल में छुट्टियां मना रही थीं , जब उन्होंने दो महिलाओं को केक काटने के बाद सड़क पर टिश्यू पेपर फेंकते देखा.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
बंट गए यूजर्स
वीडियो को Udita Basu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 9 लाख 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इतना बड़ा हंगामा खड़ा करने की क्या जरूरत थी. एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों पर जुर्माना लगाना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दीदी आप ज्यादा कूल और जबरदस्ती की समझदार मत बनो, क्या आपने कभी सड़क पर कागज नहीं फेंके?
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल