Trending Mumbai Concert: अगर आपको संगीत से लगाव है तो आपने इस साल फेमस हुए पाकिस्तानी कोक स्टूडियो का पसूरी गाना कई बार सुना होगा. फरवरी में रिलीज हुए इस गाने की दीवानगी अब तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है कि इस पर कई कंटेंट क्रिएटर वीडियो बनाते हुए और इसे गुनगुनाते हुए अभी भी देखे जाते हैं. ऐसे में एक भारतीय सिंगर अगर मुंबई के एक मंच से इस पाकिस्तानी गाने को गाता है तो इस ट्रैक की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
अपनी मधुर आवाज से सबके दिलों में राज करने वाले संगीत के बादशाह अरिजीत सिंह ने हाल ही में मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम में पसूरी गाना गाकर, वहां मौजूद पब्लिक को दीवाना बना दिया. इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर 'आयुष्मान सिन्हा' नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, "असली रात, असली वाइब! @arijitsingh के पास संभवतः हिट की सबसे बड़ी सूची है, लेकिन वह अभी भी इसे उस संगीत को कवर करने के लिए एक बिंदु बनाता है जिसे वह प्यार करता है और उसकी सराहना करता है! #Pasoori एक नया गायन है और लड़का क्या यह सुंदर है!"
वीडियो देखिए:
पसूरी गाने पर झूम उठी पब्लिक
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौजूद भीड़ अरिजीत सिंह के इस गाने को कवर करने के साथ ही झूम उठी और खुद भी ये गीत गुनगुनाने लगती है जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं. अरिजीत सिंह के पास अपने खुद के गाए गानों की एक फेहरिस्त है, जिन सबको एक साथ किसी एक कॉन्सर्ट में कवर कर पाना मुश्किल है, इसके बावजूद जब उनको पाकिस्तानी गाने पसूरी गाने को गाते सुना जाता है तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाना इस सिंगर को भी कितना पसंद होगा.
वायरल हुआ ये सिंगिंग वीडियो
इस इंस्टा रील को 5 लाख से अधिक बार देखा चुका है और ये संख्या हर घंटे बढ़ रही है, वहीं 22,000 लाइक्स भी यूजर्स से इस वीडियो को मिल चुके हैं. कोक स्टूडियो सीजन 14 (Coke Studio Season 14) का ट्रैक पसूरी दुनिया भर में धूम मचा रहा है. अली सेठी और शे गिल का गाया ये सुंदर पाकिस्तानी गीत, सभी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है. इसने अपनी विजुअल अपील, मधुर संगीत और भावपूर्ण गीतों के लिए दुनिया भर में अपना परचम लहराया है.
ये भी पढ़ें-
एक तरफ शादी की रस्म हो रही थी, मगर दूल्हा कर रहा था लैपटॉप पर काम