12वीं के छात्र अर्जुन पांडे ने यूपी विधानसभा में दिया जोरदार भाषण, तालियां बजाते रह गए दर्शक, देखें वायरल वीडियो
जब उन्होंने विधानसभा में अपनी बातें कहीं तो हर कोई बस टकटकी लगाए खामोशी से उन्हें सुनता नजर आया. वो वीडियो भी हम आपको दिखाएंगे जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Trending Video: हाल ही में संविधान के 75 साल पूरे होने पर यूपी विधानसभा में युवा संसद रखी गई, जिसमें राज्य भर से कई सारे छात्रों को विधानसभा में आकर बोलने का मौका दिया गया. वैसे तो विधानसभा में कई सारे छात्र छात्राओं ने अपना अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया लेकिन जिस छात्र की जमकर तारीफ हो रही है वो हैं अर्जुन पांडे. अर्जुन पांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने का बाद शायद आप भी उनके वक्तव्य की जमकर तारीफ करें. क्योंकि जब उन्होंने विधानसभा में अपनी बातें कहीं तो हर कोई बस टकटकी लगाए खामोशी से उन्हें सुनता नजर आया. वो वीडियो भी हम आपको दिखाएंगे जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
12वीं के छात्र अर्जुन पांडे ने विधानसभा में दिया जोरदार भाषण
अर्जुन पांडेय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के एक छात्र हैं, जिनका हाल ही में उत्तर प्रदेश युवा संसद में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने प्रभावशाली वक्तव्य और संविधान के प्रति गहरी समझ की वजह से उन्होंने लोगों की खूब तालियां बटोरी हैं. अपने भाषण में अर्जुन ने भारतीय संविधान की महानता और इसके निर्माताओं के योगदान पर जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने भगत सिंह की क्रांति का उल्लेख करते हुए युवाओं को देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.
View this post on Instagram
उनका यह जोशीला संबोधन न केवल वहां मौजूद दर्शकों को पसंद आया बल्कि इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. अर्जुन ने अपने भाषण के दौरान संविधान का महत्व बताते हुए कहा कि दुनिया के कई सारे संविधान की उम्र लोगों ने रिसर्च करके निकाली है, उन्होंने पाया कि इनकी औसत उम्र 7 साल है. लेकिन भारत के संविधान की ये खूबी है कि यह 75 सालों में भी खुद को अनवरत बनाए हुए है.
चुनाव भी लड़ चुके हैं अर्जुन पांडे
अर्जुन पांडेय पहले भी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में, उन्होंने चंदौली, उत्तर प्रदेश से 'अतुल्य भारत पार्टी' के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनकी राजनीतिक सक्रियता और समाज के लिए उनकी सोच उन्हें काफी ज्यादा फेमस बना रही है. अर्जुन पांडेय का यह भाषण युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है, जो उन्हें देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की गरिमा को समझने के लिए मजबूर कर रहा है. वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
वीडियो को ANI ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिस अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है, बुलंद भारत का भविष्य दिखाई दे रहा है. एक और यूजर ने लिखा...भाई शब्दों का चयन अच्छा है बस बोलने के तरीके पर ध्यान दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे छात्रों की देश को जरूरत है, बस संविधान को साथ लेकर चलें.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

