Trending News:प्टर की जांच करने पहुंचे. ब्रिटेन की सेना के हेलिकॉप्टर का रखरखाव करने वाले कर्मचारियों ने अचानक सेना के हेलीकॉपटर को हवा में डोलते हुए देखा तो उनमें अफरातफरी मच गई. हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराने के लिए वे जब पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा देखा जिसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. दरअसल, ब्रिटेन के एक सैन्य प्रशिक्षण एरिया में अपाचे हेलिकॉप्टर के रोटर में उस वक्त कुछ अजीब हरकतें होने लगीं जब हेलिकॉप्टर के कर्मचारी दौड़कर हेलीकॉइस जांच की वजह ये रही कि सेना के 75 करोड़ के हेलिकॉप्टर में सेना के जवान सेक्स कर रहे थे.
75 करोड़ के हेलिकॉप्टर में सेक्स करते पकड़े गए सेना के जवान
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्राउंड स्टाफ ने रात के वक्त अपने काम के दौरान 8.5 मिलियन यूरो की कीमत वाले और 30 मिमी तोप और हेलफायर मिसाइलों से लैस खतरनाक और हथियारों से लेस अपाचे हेलिकॉप्टर की सर्विसिंग पूरी की थी, तभी रोटर्स के ऊपर-नीचे होने की आवाज ने उनका ध्यान खींचा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने हेलिकॉप्टर से अजीबोगरीब आवाजें भी सुनीं और जब उन्होंने यह देखने का फैसला किया कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो उन्होंने पाया कि दो सैनिक, आधे नग्न, हेलिकॉप्टर के पिछले कॉकपिट में नशे की हालत में सेक्स में लिप्त थे. पुरुष ने अपनी सेना की वर्दी पहन रखी थी, जबकि महिला नागरिक पोशाक में थी.
शराब के नशे में धुत थे महिला और पुरुष जवान
मिलिट्री एविएशन अथॉरिटी को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, दोनों सैनिकों को हेलिकॉप्टर से बाहर आकर कपड़े पहनने के लिए कहा गया. रिपोर्ट में कहा गया है, "यह क्लियर हो गया कि पीछे के कॉकपिट में दो लोग यौन संबंध बनाने में लगे हुए थे. दोनों कमर से नीचे तक नग्न थे - पुरुष वर्दी में था, जबकि महिला नागरिक पोशाक में थी." इसमें कहा गया है, "उन्हें कॉकपिट से बाहर निकलने और कपड़े पहनने का आदेश दिया गया. महिला और पुरुष सैनिक इस दौरान ड्यूटी पर तैनात थे और दोनों ने शराब पी हुई थी.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप
कम से कम ड्यूटी पर तो सेक्स न करो, बोले यूजर्स
जिस हेलिकॉप्टर में वे पकड़े गए, वह आर्मी एयर कॉर्प्स की 653 स्क्वाड्रन का था, लेकिन वे एक अलग आर्मी यूनिट का हिस्सा थे. मिलिट्री एविएशन अथॉरिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें तब तक हिरासत में रखा गया जब तक कि उनकी मूल यूनिट और 653 स्क्वाड्रन की कमांड चेन मौके पर नहीं पहुंच गई. मामला सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा...इस तरह के अय्याश लोगों को सेना से बेदखल कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...कम से कम ड्यूटी पर तो सेक्स मत करो. एक और यूजर ने लिखा...हवा में सेक्स कौन करता है भाई.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी