Stunt on Road Viral Video: इन दिनों युवाओं के सिर पर स्टंट और खतरों का खिलाड़ी बनने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आते रहते हैं. कई बार सड़कों पर स्टंट परफॉर्म करने के दौरान युवा खुद के साथ ही कई लोगों की जान को खतरे में डाल देते हैं. वाहनों पर स्टंट करते समय वह हादसों का शिकार होते नजर आते हैं. वहीं कई स्टंट वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से कार्रवाई कर चालान भी किया जाता है.


हादसों के साथ ही पुलिस की ओर से किए जाने वाले चालान का डर भी इन दिनों स्टंटबाजों पर कोई असर नहीं डाल रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का बताया जा रहा है. जिसमें एक शख्स को रामपुर की सड़कों पर फुल स्पीड में बाइक चलाते हुए उस पर स्टंट करते देखा जा रहा है. जिसे देख रामपुर पुलिस हरकत में आ गई और स्टंट कर रहे युवक की बाइक को सीज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.






जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक पर फुल स्पीड में चलते हुए एक युवक हाथ लहराते हुए स्टंट कर रहा था. जिस दौरान उसका एक वीडियो उसके साथी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके वायरल होने के बाद यूजर्स काफी भड़क गए और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को अरेस्ट करने के साथ ही उस पर 9100 रुपए का चालान कर दिया है.






फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसे लाखों यूजर्स ने देखा है और सड़क पर लापरवाह अंदाज में बाइक चलाने के कारण उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस तरह से स्टंट करने के कारण ही आए दिन कई बड़े हादसे होते हैं. जिसका शिकार होने पर अक्सर आम इंसान काल के गाल में समा जाते हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन