Arshad Nadeem Viral Video: कुछ दिनों पहले ही पेरिस ओलंपिक खत्म हुए हैं. जिसमें लगभग 206 देशों के एथलीट्स शामिल थे. भारत ने पहले ओलंपिक 2024 में कुल 6 मेडल अपने नाम किए. तो वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को सिर्फ एक मेडल मिला. लेकिन उसके मेडल तालिका में भारत पाकिस्तान से नीचे रहा. मेडल तालिका में पाकिस्तान 62वें नंबर पर था तो वहीं भारत 71वें. इसकी वजह थे पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम. 


जिन्होंने जेवलिन थ्रो ईवेंट में भारत के नीजर चोपड़ा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज को सिल्वर मिला तो अरशद ने रिकाॅर्ड तोड़ते हुए गोल्ड जीता. पूरी दुनिया में अरशद नदीम की चर्चाएं हो रही हैं. तो वहीं पाकिस्तान में अरशद से बड़ा स्टार इन दिनों को नहीं है. मेडल जीतने पर अरशद के ससुर ने उन्हें भैंस गिफ्ट की, लेकिन इसपर अरशद ने कहा कि उन्हें भैंस नहीं बल्कि कुछ और चाहिए था. अरशद के इस खुलासे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


भैंस नहीं 5-6 एकड़ जमीन चाहिए थी


पाकिस्तान को एक लंबे अरसे के बाद ओलंपिक मेडल और वह भी गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम इन दिनों पाकिस्तान में छाए हुए हैं. बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी, नेता, एक्टर, न्यूज चैनल्स सब उनसे मिलने को उतावले हुए हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम ने पाकिस्तान के तमाम न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू दिए. इन्हीं में वह इंटरव्यू देने पहुंचे पाकिस्तना के एआरवाई न्यूज चैनल पर. जहां वह अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे.


वहां इंटरव्यू के दौरान एकंर ने उनसे पूछा 'आपके ससुर ने भैंस दी है आपको?' तो इसके जवाब में अरशद नदीम अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं 'इन्होंने मुझे बताया, अब्बू ने भैंस दी है.' इसके बाद वह कहते है 'भैंस दी है...कोई 5-6 एकड़ जमीन देते.' इसके बाद वह हंसने लगते हैं और साथ ही एंकर भी काफी जोर से हंसने लगते हैं. फिर बाद में वह कहते हैं 'चलो भैंस दे दी यह भी अच्छा किया है,' सोशल मीडिया पर अरशद नदीम का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  






 


इनाम में पैसों की हुई बारिश


अरशद नदीम ने 8 अगस्त को जेवलिन थ्रो में 92.97 मीटर दूर जेवलिन फेंककर न सिर्फ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. बल्कि ओलंपिक हिस्ट्री का नया रिकाॅर्ड भी बनाया. उनकी इस अचीवमेंट के बाद उनपर इनामों की बारिश हुई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें 15 करोड़ पाकिस्तानी रूपयों का चेक दिया. तो वहीं पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उन्हें 10 करोड़ पाकिस्तानी रूपयों का चेक दिया. तो वहीं साथ ही एक होंडा सिविक कार भी गिफ्ट की.


यह भी पढ़ें: महज 30 सेकेंड में पूरी बकरी को निगल गई विशालकाय छिपकली, हैरान कर देगा वीडियो