Artificial Intelligence Girlfriend: अकेलापन आज के दौर में एक सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है. खास तौर पर युवाओं के बीच में अकेलापन अवसाद का यानी डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण बनकर उभर रहा है. जब जिंदगी में कोई साथ ही नहीं होता जब किसी पुरुष की कोई गर्लफ्रेंड नहीं होती. तो वह जीवन में अकेलापन महसूस करता है. लेकिन अब उसे अकेला महसूस नहीं करना होगा. क्योंकि जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लोगों के और काम आसान कर दिए हैं.


वहीं अब पुरुषों का अकेलापन भी दूर करने की एक तकनीक खोज ली है. अमेरिका की एक कंपनी ने AI रोबोट बनाया है जो किसी लड़की की तरह ही आपसे या कहें गर्लफ्रेंड की तरह ही आपसे रोमांटिक बातें करेगा और आपके अकेलेपन को दूर करेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस एआई गर्लफ्रेंड को लोग खूब मौज ले रहे हैं.


AI गर्लफ्रेंड मिटाएगी अकेलापन


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आज के समय में लोगों के सारे काम आसान कर दिए हैं. इतना ही नहीं आज के दौर की सबसे बड़ी समस्या यानी अकेलेपन के लिए भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कारगर साबित हो रही है. अमेरिका की टेक कंपनी रियलबोटिक्स (Realbotics) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट को विकसित किया है. 


यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर बाइक चलाते हुए बनाई रील, अब पुलिस देगी इनाम


इसका नाम है आरिया (ARIA).  यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट किसी गर्लफ्रेंड की तरह किसी व्यक्ति से रोमांटिक बातें कर सकती है. उसके अकेलेपन को दूर कर सकती है. इसके डिजाइन को भी किसी सुंदर लड़की की तरह बनाया गया है. बता दें इसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ भारतीय रुपयों के आसपास है. सोशल मीडिया पर लोग एआई गर्लफ्रेंड आरिया के खूब मजे ले रहे हैं.  


यह भी पढ़ें: लो मना लो बर्थडे! जंगल में पार्टी मना रहे दोस्तों का केक ले भागा बंदर, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी






सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं मौज


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर अलग-अलग हैंडल्स से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गर्लफ्रेंड आरिया को लेकर वीडियो पोस्ट किए गए हैं. एक टिकटोकर डोमिनिक डिटियाना ने ने रियल रोबोटिक्स के सीईओ से बात करते हुए अपने ऑफिशियल हैंडल @dominicditanna से एआई गर्लफ्रेंड के बारे में बात करने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसे अब तक 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एआई गर्लफ्रेंड की लोग भी खूब मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'एक मिलियन प्री बुकिंग आएंगे L&T के  कर्मचारियों से.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'aria फायदे की डील है.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है ' अब एक और महिला हमसे सवाल पूछेगी.'


यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय शख्स ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल! लगा इतना जुर्माना कि खरीद लेंगे नई कार, जानिए पूरा मामला