'मसूरी में फटकर बाहर आया विकास...' पानी की बौछार का वीडियो वायरल, लोग बोले- दूसरा कैंप्टी फॉल
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मसूरी में 144 करोड़ की लागत से बन रहा विकास स्मारक पंपिंग पेयजल योजना की पाइप लाइन में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद इसने झरने का रूप ले लिया.

Trending Video: आपने अपने जीवन में झरने तो खूब देखे होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा कि ये झरने बनते कैसे हैं. बहरहाल जाने दीजिए, लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि झरने प्राकृतिक होते हैं और नेचर खुद इन्हें जगह देकर किसी खाई में गिराती है. लेकिन क्या आपने कभी कृत्रिम झरना देखा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मसूरी प्रशासन के कर कमलों से 144 करोड़ रुपये का ऐसा झरना बनाया गया जिसे असल में कोई बनाना ही नहीं चाहता था. जी हां, ये झरना असल में 144 करोड़ रुपये की पाइप लाइन से बहने लगा. मसूरी में एक परियोजना के चलते पाइप लाइन फट गई जिसके बाद इसका नजारा किसी झरने से कम नहीं लग रहा था.
मसूरी में पाइप लाइन फटने से बन गया झरना
दरअसल, वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मसूरी में 144 करोड़ की लागत से बन रहा विकास स्मारक पंपिंग पेयजल योजना की पाइप लाइन में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद इसने झरने का रूप ले लिया. अब ये नजारा किसी वाटरफॉल जैसा दिखाई दे रहा है जो देखने में तो खूबसूरत है लेकिन असल में 144 करोड़ रुपये पर पानी फेरता दिखाई पड़ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी अब इस अनचाहे झरने पर चुटकी लेते हुए इसे सरकार और प्रशासन की लापरवाही बता रहे है. यह परियोजना शहर से काफी ऊंचाई पर चल रही थी, जिसके बाद पाइप लाइन फूटी और पानी भरभराकर नीचे गिरने लगा.
मसूरी में विकास फट कर बाहर आ गया है!
— Himalayan Hindu (@himalayanhindu) March 26, 2025
144 करोड़ की लागत से बन रहा "विकास का स्मारक" यमुना मसूरी पंपिंग पेयजल योजना अब कैंपटी फॉल की शक्ल ले चुका है। भला हो ऊपर वाले का कि नीचे कोई घर नहीं थे, वरना ये विकास का तमाशा किसी की जान का तमाशा बन जाता।
वाह रे सरकार, वाह रे तरक्की! 👏 pic.twitter.com/JJsFmRBIts
हो सकती थी जनहानि
वीडियो में दिख रहा नजारा भले ही आपको रोमांचित कर दे, लेकिन अगर किसी का घर पाइपलाइन के नीचे मौजूद होता तो वहां पर जनहानि होने की पूरी पूरी संभावना थी. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. अब यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने कहा, विकास फटकर बह रहा है
वीडियो को @himalayanhindu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है विकास तो फटकर बाहर आ रहा है. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह का विकास तो जान के लिए मुसीबत बन सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..सब शासन प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

