Artist Viral Video: दुनियाभर में कई तरह के कलाकार अपनी अनोखी आर्ट के लिए जाने जाते हैं. जिन्हें अब सोशल मीडिया पर ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने का मौका दिया है. इन दिनों एक कलाकार अपनी आर्ट और हुनर से अंजान लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करते देखा जा रहा है. दरअसल हाल ही में एक आर्टिस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो की किसी का भी स्केच मिनटों में बना देता है.


सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक आर्टिस्ट को राह चलते लोगों के अलावा दुकान में बैठे लोगों के स्केच बनाते देखा जा रहा है. जो मिनटों में सिर्फ अपनी पेन के जरिए कागज पर लोगों का स्केच बना रहा है. आर्टिस्ट का यह हुनर हर किसी को काफी पसंद आने के साथ ही उनका दिल जीत रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में आर्टिस्ट आइसक्रीम पार्लर में काउंटर के पीछे खड़े शख्स का स्केच बनाते नजर आ रहा है.






वीडियो को सोशल मीडिया पर सोहन वीके नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में जैसे ही आर्टिस्ट आइसक्रीम पार्लर के वर्कर का स्केच बनाकर उसे देता है तो उस वर्कर के चेहरे पर खुशी झलक जाती है. वीडियो में वर्कर को मुस्कुराते हुए उसका स्केच रखते देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9.2 मिलियन तकरीबन 92 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.






फिलहाल सोहन का इंस्टाग्राम अजनबियों के चित्र बनाने वाले ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है. जिसमें आर्टिस्ट को सड़क पर चल रहे लोगों से लेकर दुकानों या फिर कहीं खड़े लोगों के स्केच बनाकर उन्हें गिफ्ट करते देखा जा रहा है. आर्टिस्ट से अपने स्केच को पाकर हर किसी के चेहरे पर अनोखी खुशी को साफ तौर पर देखा जा रहा है. यहीं कारण है कि हर कोई आर्टिस्ट के अनोखे हुनर की सराहना करते नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ेंः मेट्रो में अचानक कपड़े उतारकर नहाने लगा लड़का.... ये वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे