Video: फिंगरप्रिंट पर कलाकार ने बनाई भगवान हनुमान और बुद्ध की तस्वीर, आज से पहले नहीं देखा होगा ऐसा टैलेंट
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक आर्टिस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कलाकार को अपने अंगुठे के निशान पर भगवान हुनमान और बुद्ध की तस्वीर को उकेरते देखा जा रहा है.
Fingerprint Art Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक कलाकार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके कमाल के टैलेंट को देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स इसे देखने के बाद दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं. दरअसल वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स अपने फिंगरप्रिंट पर भगवानों की तस्वीरें उकेरते देखा जा रहा है.
इन दिनों तमाम कलाकार सोशल मीडिया को साधन बना कर अपनी कला का नमूना दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में दिख रहा कलाकार अपने फिंगरप्रिंट पर भगवान हनुमान और बुद्ध की तस्वीरों को उकेरते दिख रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स हाथों हाथ शेयर कर कलाकार के अनोखे टैलेंट की सराहना कर रहे हैं. वीडियो को प्रवीश राही नाम के शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल @PravishRahi पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सबसे पहले वह स्टैम्पपैड पर अपने अंगूठे को लगाकर उसका निशान सफेद पेज पर उकेरता है. जिसके बाद वह उसमें नजर आ रही रेखाओं के सहारे उसमें भगवान हनुमान और बुद्ध को उकेर देता है.
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई भगवान हनुमान और बुद्ध के पोर्ट्रेट को देख कलाकार की सराहना किए बिना खुद को नहीं रोक पा रहा है. यूजर्स लगातार कमेंट कर कलाकार के आर्ट वर्क को अभी का सबसे बेहतरीन आर्ट बर्क बता रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह टैलेंट गॉड गिफ्टेड होता है.
यह भी पढ़ेंः Video: सेल्समैन ने काफी तेज स्पीड से पहनी साड़ी, कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो को बार-बार देख रहे लोग