Rice Art: भूने हुए चावलों से बना दिया छत्रपति शिवाजी महाराज का पोर्ट्रेट, हुनर के कायल हुए यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कलाकार का वीडियो यूजर्स के होश उड़ाते नजर आ रहा है. इस वीडियो में कलाकार अलग-अलग रंग में भुने चावल से छत्रपति शिवाजी महाराज का पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है.
Portrait Viral Video: इन दिनों दुनियाभर में कई तरह के कलाकार अपनी आर्ट को नई ऊंचाई पर ले जाते नजर आ रहे हैं. जहां कुछ कलाकार अपनी पेंटिंग्स से सभी को हैरत में डाल देते हैं. वहीं कुछ कलाकार सबसे अलग कारनामे करते हुए अनोखे अंदाज में पेंटिंग्स या फिर पोर्ट्रेट बनाते हैं. जिसे देख यूजर्स भी हक्के-बक्के रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स कलाकारे के फैन हो गए हैं.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कलाकार चावल की मदद से पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है. कलाकारी के अनोखे हुनर को देखने के बाद यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वीडियो में एक शख्स पहले तो चावल को कड़ाई में लेकर उसे भूनता है. जिस दौरान वह चावलों को लाल से लेकर काला होने तक भून कर अलग-अलग स्टोर करता है.
View this post on Instagram
चावल से बनाया पोर्ट्रेट
इसके बाद वीडियो में उस कलाकार को एक कैनवास पर अलग-अलग रंग में भुने चावलों को गिराकर उन्हें खास पैटर्न में अरेंज करते हुए उससे छत्रपति शिवाजी महाराज का पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर वर्षा नायर और विवेक वाघ नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
हुनर देख दंग यूजर्स
चावल के जरिए छत्रपति शिवाजी महाराज का पोर्ट्रेट बना रहे कलाकार का वीडियो सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 6.1 मिलियन तकरीबन 61 लाख से ज्यादा व्यूज और 8 लाख 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी लगातार कलाकार के हुनर की सराहना कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने कलाकार के इस काम को काफी मुश्किल काम बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: हाथी को आया गुस्सा और फिर सड़क पर मचा दिया उत्पात,