Watch: सड़कों और दीवारों पर कलाकार ने बनाई 3D पेंटिंग, वीडियो वायरल
3D Art Viral Video: सोशल मीडिया पर 3डी पेंटिंग से जुड़ा एक शानदार वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो में आप आर्टिस्ट को सड़कों और दीवारों की दरारों पर 3डी पेंटिंग करते देख सकते हैं.
3D Paintings: आर्टिस्ट (Artist) तो कई होते हैं मगर वो सबसे ज्यादा फेमस हो जाते हैं जिनकी पेटिंग्स (Paintings) वास्तविक लगे और उन्हें देखकर किसी को भी भ्रम हो जाए. इस तरह की पेटिंग्स को 3डी स्केचिंग (3D Sketching) या 3डी पेंटिंग भी कहते हैं. ये कला इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड (Trend) में है और आपको कई ऐसे आर्टिस्ट दिख जाएंगे जिनकी पेटिंग लोगों को बहुत पसंद आती है.
हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में आप एक कलाकार को सड़कों और दीवारों पर 3डी पेंटिंग करते देखेंगे. 3डी आर्ट को देखकर आप ये नहीं बता पाएंगे कि ये असली है या नकली.
We see road cracks, the artist sees 3D art opportunities… pic.twitter.com/lZQPRVVvcN
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 23, 2022
सोशल मीडिया की सुर्खियों में आए इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कलाकार दीवारों के बीच दिख रही दरार पर एक खूबसूरत पेंटिंग बना देता है. ये पेंटिंग बिल्कुल असली लगती है.
कमाल का कलाकार..!
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि आर्टिस्ट जहां पर सड़क टूटी है वहां भी पेंटिंग बनाता है और वो बेहद सुंदर लगती है. इस वीडियो में दिख रहा 3डी आर्ट वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. ऐसी कलाकारी शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी.
ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tansu Yegen नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो पर कैप्शन दिया गया है- 'हम सड़कों पर दरारें देखते हैं, लेकिन आर्टिस्ट 3डी आर्ट के मौके तलाशता है.' 23 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 47 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, पानीपत में ग्रामीणों ने नाच-गाकर मनाई खुशी
ये भी पढ़ें- Watch: मेट्रो स्टेशन पर लगी सीढ़ियों को किया गया पियानो में तब्दील, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप