घर बैठे यूं ही अरुण ने खरीदा था ऑनलाइन लॉटरी टिकट, 12 दिन बाद पता चला कि जीत गया 44 करोड़ रुपये
Trending News: बेंगलुरु के रहने वाले अरुण कुमार वाटक्के कोरोथ ने अबू धाबी (यूएई) की बिग टिकट लॉटरी का टिकट खरीद अपनी किस्मत आजमाई थी. जिन्होंने पहला प्राइज अपने नाम कर 44 करोड़ रुपये जीत लिए हैं.
![घर बैठे यूं ही अरुण ने खरीदा था ऑनलाइन लॉटरी टिकट, 12 दिन बाद पता चला कि जीत गया 44 करोड़ रुपये Arun Kumar Vatke Koroth from Bengaluru won Rs 44 crore in Abu Dhabi Big Ticket Lottery घर बैठे यूं ही अरुण ने खरीदा था ऑनलाइन लॉटरी टिकट, 12 दिन बाद पता चला कि जीत गया 44 करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/8db95484c3a544db5b516647c2382b8d1680688554791212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UAE Online Lottery Trending News: 'ऊपर वाला जब भी देगा, देगा छप्पर फाड़ कर' यह कहावत हम सभी ने सुनी ही होगी. जिसका आसान भाषा में यह मतलब होता है कि भगवान अगर किसी की किस्मत को बदलते हैं तो गरीब को अमीर बनने में समय नहीं लगता है. हाल ही में भारत के बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ. जब उसे एक ऑनलाइन लॉटरी में अपनी किस्मत आजमाई तो वह 44 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत गया.
जैसे ही यह खबर सामने आई है, हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के अरुण कुमार वाटक्के कोरोथ ने यह लॉटरी जीती है. बताया जा रहा है कि अरुण ने अबू धाबी (यूएई) की बिग टिकट लॉटरी का टिकट खरीदा था. जिसमें उसकी किस्मत अचानक ही पलट गई और वह 44 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रहा. जानकारी के अनुसार अरुण ने यह लॉटरी ऑनलाइन खरीदी थी.
घर बैठे बदली किस्मत
बताया जा रहा है कि अरुण ने 22 मार्च 2023 को 261031 नंबर वाला टिकट खरीदा था. जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई और घर बैठे-बैठे ही उन्होंने अबू धाबी (यूएई) की बिग टिकट लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपये जीत लिए. अरुण के अनुसार उन्हें इस ऑनलाइन लॉटरी टिकट की जानकारी उनके दोस्त के जरिए हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इसमें अपनी किस्मत आजमाई. फिलहाल इस वक्त अरुण अपने घुटने की सर्जरी करवा रहे हैं.
दूसरा प्राइज भी भारतीय ने जीता
अबू धाबी में हुई इस लॉटरी का दूसरा प्राइज भी एक भारतीय ने जीता है. जो की मौजूदा समय में बहरीन में रह रहे हैं. अबू धाबी की बिग टिकट लॉटरी का दूसरा प्राइज जीतने वाले सुरेश माथन ने लॉटरी में 22 लाख रुपये जीते हैं. फिलहाल पहले प्राइज जीतने वाले अरुण के कहना है कि वह लॉटरी से मिलने वाले पैसों से बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाएंगे. बता दें कि इससे पहले भी यूएई की लॉटरी में हाथ आजमाने वाले भारतीयों की किस्मत पलट गई है.
यह भी पढ़ेंः खेल-खेल में कुत्ते ने निगल लिया खिलौना, फिर जो हुआ वो आप वीडियो में देख लीजिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)