दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास रहे हैं, दिल्ली वालों की मौज बढ़ती जा रही है. आए दिन कोई न कोई नेता उनकी गली में आ रहा है और नए-नए वादे कर रहा है. दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी इसमें सबसे आगे है. अब AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और ऐलान कर सबको चौंका दिया है.
अभी तक केवल महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की बस सेवा बिल्कुल मुफ्त थी, लेकिन अब स्टूडेंट्स भी इन बसों में फ्री में ट्रैवल कर सकेंगे. यहां तक कि दिल्ली सरकार ने छात्रों को मेट्रो किराए में भी रियायत देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. केजरीवाल के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई लोग इस ऐलान को फ्री की रेवड़ी बता रहे हैं, तो कई यूजर्स केजरीवाल की तारीफ भी कर रहे हैं.
आम आदमी ने पोस्ट किया वीडियो
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल छात्रों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली मेट्रो के किराए में भी स्टूडेंट्स को 50 फीसदी छूट देने का ऐलान किया. केजरीवाल ने वीडियो में कहा, अधिकतर स्टूडेंट्स मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इसका किराया काफी महंगा हो गया है. मैंने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखकर स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत रियायत देने की मांग की है. इस खर्च को दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर वहन करेंगे.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
इंस्टाग्राम पर आम आदमी पार्टी के हैंडल से डाले गए इस वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सर कितना लालच दोगे सर, हमारे लिए नई नौकरियां और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करो'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सब फ्री में दे दो, लुटा दो देश को'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जब मैं स्टूडेंट था तब क्यों नहीं किया?' एक ने लिखा है कि यह सब सोच इलेक्शन से पहले ही क्यों आती हैं, उससे पहले क्यों नहीं करते? कुछ लोगों ने इस घोषणा के लिए अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा कि यह सरकार लोगों के हित के बेस्ट डिसीजन लेती है, तो वहीं एक ने लिखा कि ऐसा सिर्फ अरविंद केजरीवाल सर ही ऐसा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हर्षा रिछारिया के बाद महाकुंभ में वायरल हुई एक और सुंदरी, नाम और काम जानकर रह जाएंगे हैरान