Trending News: देश की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन केरल के सबसे युवा एमएलए केएम सचिन देव के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बुधवार को उन्होंने स्वयं इस बात की घोषणा की. दोनों ही नेता केरल की सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार वालों से परामर्श के बाद ही शादी की तारीख की घोषणा की जाएगी. 


माता-पिता और पार्टी ने किया दोनों के फैसले का स्वागत
तिरुवनंतपुरम की मेयर राजेंद्रन ने कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में हमने कई सालों तक काम किया. हमने इस फैसले के बारे में अपनी पार्टी और अपने माता-पिता को सूचित किया, दोनों ने हमारे फैसले का स्वागत किया. इसके बाद ही हमने इसे सार्वजनिक किया.'  आर्य सत्तारूढ़ माकपा की बाल शाखा बालासंघम की प्रदेश अध्यक्ष हैं और देव एसएफआई के राज्य सचिव हैं. 2021 में बालूसरी खंड (उत्तरी केरल) से चुने गए 28 वर्षीय देव केरल विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक हैं. आर्या जब कक्षा 5 में पढ़ती थीं, उसी समय वह सीपीएम से जुड़ गई थीं. आर्या बताती हैं, 'बाद में मैं जिला अध्यक्ष बन गई और पिछले दो वर्षों से बालसंघम की राज्य प्रमुख रहीं. बालसंघम में मेरी सक्रिय भूमिका के कारण मुझे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में राज्य समिति में शामिल किया गया.'


गणित से ग्रेजुएट हैं आर्या राजेंद्रन, 21 की उम्र में बनी मेयर


वहीं गणित से ग्रेजुएट आर्या राजेंद्रन मात्र 21 साल की उम्र में मेयर बन गई थीं. 100 सदस्यीय तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के पास 52 सीटें हैं जबकि बीजेपी 35 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी है। केरल के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली आर्या राजेंद्रन के पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं और उनकी मां जीवन बीमा निगम एजेंट के रूप में काम करती हैं. आर्या का भाई अरविंद ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के बाद मिडिल-ईस्ट में नौकरी कर रहा है और सीपीएम का सदस्य भी है. 


यह भी पढ़ें:


Trending News: ब्रिटेन की महिला सांसद ने 20 साल बड़े शादीशुदा शख्स को किया किस, अफेयर की हो रही हैं बातें


Trending News: इस देश में हफ्ते में चार ही दिन करना होगा काम, ड्यूटी के बाद ऑफिस के मैसेज देखने भी जरूरी नहीं