पबजी मोबाइल के बैन के बाद भारत के सभी गेमर्स सरकार से खफा हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक नया भारतीय गेमिंग एप का एलान कर दिया है जिसका नाम FAU-G है. कहा जा रहा है कि इस गेम को ठीक पबजी की तरह ही बनाया गया है. लेकिन गेमर्स पबजी के दुख से निकल पाते की FAU-G को देख उन्होंने ऑनलाइन मीम्स बनाने शुरू कर दिए.


एक्शन गेम का नाम फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है. ये गेम प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सपोर्ट करेगा. जैसे ही इस गेम के बारे में अक्षय कुमार ने एलान किया सोशल मीडिया पर सभी ये सवाल उठाने लगे की आखिर दो दिनों के भीतर ही इस गेम को कैसे बना लिया गया.


ऐसे में अब सोशल मीडिया पर जमकर इस गेम के ऊपर मीम्स बनाए जा रहे हैं.






































भारत सरकार ने PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट सहित 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि कई भारतीय गेम डेवलपर PUBG मोबाइल में अपना करियर बना रहे थे तो वहीं कई इससे पैसे भी कमा रहे थे लेकिन अब सरकार ने सबकुछ बंद कर दिया है.


गेम को Google Play store और Apple App स्टोर से हटा दिया गया है. जिन यूजर्स के पास अपने फोन पर गेम डाउनलोड किया गया है, वे अभी भी गेम खेलने में सक्षम हैं.