(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending: वृंदावन में मजे से कीर्तन करते दिखा Ashneer Grover का हमशक्ल! यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
Ashneer Grover News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप अश्नीर ग्रोवर के कार्बन कॉपी को देख सकते हैं. ये शख्स वृंदावन में भजन-कीर्तन करता दिखाई दे रहा है.
Ashneer Grover Lookalike: अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को तो आप जानते ही होंगे. शार्ट टैंक इंडिया (Shark Tank India) कार्यक्रम में बतौर जज अश्नीर ग्रोवर काफी सुर्खियों रहे हैं. कुछ दिन पहले भारत-पे (BharatPe) के साथ एक विवाद में भी उनका नाम सामने आया था. अश्नीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हाल ही में उन्होंने अपने एक कॉपी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर अश्नीर ग्रोवर जैसे दिखने वाले शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो देखने वाले हर शख्स को हैरानी हो रही है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति बिल्कुल अश्नीर ग्रोवर की तरह दिखाई देता है. आप उसे अश्नीर का हमशक्ल भी कह सकते हैं.
View this post on Instagram
अश्नीर का हमशक्ल!
दरअसल, कार्किक त्यागी नाम के व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में आप अश्नीर ग्रोवर की कार्बन कॉपी (Ashneer Grover Carbon Copy) को देख सकते हैं. वो वृंदावन में भजन कर रहा होता है. शख्स ने कैप्शन में अश्नीर ग्रोवर को टैग भी किया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
अश्नीर ने शेयर किया वीडियो
अश्नीर ग्रोवर ने भी वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'हे डोपेलगैंगर! (कार्बन कॉपी) भाई इतने मजे से कीर्तन कर रहा है जितना मजा मुझे धंधे में आता है! अत्यधिक मजेदार.' आपको बता दें कि इस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को 4 दिन पहले Kartik.vrindavan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो को अभी तक 4.79 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अश्नीर ग्रोवर को टैग करके मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
Hey doppelgänger ! Bhai itne maze se kirtan kar raha hai jitna maza mujhe dhandhe mein aata hai ! Super fun !! https://t.co/ltMwuRbfS1
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) August 2, 2022
ये भी पढ़ें- Trending Video: एयरलेस टायर के बाद अब बिना चेन वाली साइकिल देखिए, गजब की है तकनीक
ये भी पढ़ें- Watch: बच्ची ने अब्दुल कलाम से मांगी थी जीवन में सफल होने की टिप्स, मिसाइल मैन ने बताया था ये मंत्र