Video: शख्स ने दांतों से खींचा 15 हजार किलो वजनी ट्रक, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Viral Video: सोशल मीडिया पर मिस्र के रहने वाले अशरफ सुलेमान इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें अपने दांतों की ताकत से 15 हजार 730 किलो की ट्रक को खींचते देखा जा रहा है.
Amazing Viral Video: दुनियाभर में ऐसे लोग पाए जाते हैं, जो समय-समय पर अपनी हैरतअंगेज शारीरिक क्षमता से कुछ ऐसा कर दिखाते हैं. जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट जाते हैं. कई बार तो कुछ लोगों को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते देखा जाता है. जिनके कारनामे किसी सूपरहीरे से कम नहीं होते हैं. वहीं ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते नजर आते हैं.
हाल ही में एक शख्स ने अपनी शरीर की ताकत से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स के दांतों की मजबूती को देख यूजर्स के माथे पर पसीने छूट गए हैं. वीडियो में नजर आ रहा एक शख्स अपने दांतों से एक ट्रक को खींचते नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
दांतों से खींचा ट्रक
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें मिस्र के रहने वाले अशरफ सुलेमान अपने हैरतअंगेज दांतों का कारनामा दिखाते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार अशरफ ने अपने दांतों की ताकत से 15 हजार 730 किलो की ट्रक को खींच लिया है.
यूजर्स रह गए दंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि अशरफ एक रस्सी को अपने मुंह में दांतों से दबाए नजर आ रहे हैं. वहीं रस्सी का दूसरा किनारा ट्रक से बंधा हुआ है. फिर अशरफ अपने दांतों से ट्रक को खींचना शुरू करते हैं और देखते ही देखते ट्रक को आगे की ओर खींचने में कामयाब हो जाते हैं. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ते नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 लाख 89 हजार व्यूज और 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: 30 हफ्तों के बाद अपनी गर्भवती पत्नी से मिला यूक्रेनी सिपाही,