India VS Sri Lanka: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर हुई. इस मुकाबले में भारत ने पहले बॉलिंग करते हुए श्रीलंका को 50 रन पर ही समेट दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसके आगे श्रीलंकाई गेंदबाज पानी भरते हुए नजर आए. सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका की नींव हिला दी. 


श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह से भारत ने गेंदबाजी की है, उसने ये दिखा दिया है कि क्यों भारतीय टीम को दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक माना जाता है. भारत ने महज 15 ओवरों में ही श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया. एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद कई सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में लोगों ने श्रीलंका का खूब मजाक उड़ाया है. आइए जरा इन वीडियो को देखते हैं. 


यहां देखें वीडियो...












फिलहाल मैच खत्म हो चुका है और भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत की तरफ से शुभमन गिल और ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए. दोनों ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और महज छह ओवरों में ही मैच खत्म कर दिया. शुभमन गिल ने 27 रन बनाए, जबकि ईशान ने 23 रन बनाए. इस मैच को लेकर काफी उत्साह था. हालांकि, ये मैच पूरी तरह से एक तरफा रहा, क्योंकि भारत ने न सिर्फ श्रीलंका को जल्दी समेट दिया, बल्कि बल्लेबाजी भी जल्दी से करते हुए मैच खत्म कर दिया. 


ये भी पढ़ें: VIDEO: बाइक पर खतरनाक तरीके से सफर करता नजर आया ये बच्चा, लोगों ने पिता को बताया 'लापरवाह', कहा- ये बहुत रिस्की है