असम में एक बार फिर से बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बाढ़ के कारण लाखों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. वहीं इस बार भी असम में बाढ़ के कारण कई लोगों की जान चली गई है. वहीं बाढ़ से जुड़े कई हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो भी असम से सामने आ रहे हैं. अब असम बाढ़ से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है.


असम में बाढ़ से लाखों लोगों का जीवन प्रभावित है और वहां से लगातार डराने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. असम से ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. असम के नागांव में बाढ़ की वजह से कपूर काठियाटोली को जोड़ने वाली सड़क का हिस्सा बाढ़ के पानी में बह गया. बाढ़ का कहर इतना ज्यादा है कि सड़क भी उसके आगे नहीं टिक पाई. सड़क के बह जाने से लोगों को आवाजाही में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.


देखें वीडियो---






बता दें कि असम के करीब 26 जिले के 6 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित है. वहीं बाढ़ के दौरान राहत एंव बचाव का काम भी जारी है. 48 हजार से ज्यादा लोगों को 248 राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा चुका है. होजाई और काचर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राहत अभियान के तहत होजाई जिले के 2 हजार से ज्यादा लोगों को आर्मी की तरफ से निकाला जा चुका है. 


इसके अलावा असम सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण बराक घाटी के राज्य के अन्य हिस्सों से कट जाने के बाद वहां फंसे यात्रियों को निकालने के लिए क्षेत्रीय कंपनी फ्लाईबिग एयरलाइन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. मानसून-पूर्व बाढ़ में अकेले कछार जिले में 24,965 बच्चों और 32,827 महिलाओं सहित लगभग एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं.


यह भी पढ़ें:
Watch: खाने की फोटो ले रही थी महिला, तभी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
Watch: जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, तभी हुई उसके साथ ऐसी घटना, वीडियो वायरल