Trending News: असम में बाढ़ से हालात बेकाबू, रेलवे स्टेशन मलबे में तब्दील, खौफनाक है तस्वीरें
असम के कई जिले बाढ़ में डूबे हुए हैं. वहीं बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. आवाजाही को लेकर भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
असम में बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं बाढ़ के कारण वहां के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. असम बाढ़ से जुड़ी खौफनाक तस्वीरें भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं अब असम बाढ़ से जुड़ी एक और डराने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है.
दरअसल, असम के कई जिले बाढ़ में डूबे हुए हैं. वहीं बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. आवाजाही को लेकर भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अब जो तस्वीर सामने आई है वो और भी ज्यादा खौफनाक है.
यहां देखें तस्वीरें---
View this post on Instagram
असम में बाढ़ से हालात इतने बेकाबू हैं कि रेलवे स्टेशन पर भी पानी भर गया है. रेलवे स्टेशन मलबे में तब्दील हो चुके हैं. असम के करीब 27 जिले के 6 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. इस बार भी असम में बाढ़ के कारण कई लोगों की जान चली गई है. बाढ़ के कारण कई इलाकों की सड़कें भी पूरी तरफ से टूट चुकी है.
48 हजार से ज्यादा लोगों को 248 राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा चुका है. वहीं होजाई और काचर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. असम में लगातार बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन और जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिस कारण पहाड़ी इलाकों में रेलवे ट्रैक, पुलों और सड़क संचार को भारी नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: सड़क के बीच में ट्रैफिक सिग्नल पर फोटो क्लिक करवा रहा था लड़का, लोग हैरान
Viral Video: 'विजेता हमेशा विजेता ही रहता है', रेस में पिछड़ने के बाद भी हार न मानने की कहानी बयां करता है ये वीडियो