Trending News: धरती के लिए वैसे तो इंसान ही सबसे बड़ा संकट बना हुआ है, लेकिन नासा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे खतरे के बारे में चेताया है, जिसने सभी के कान खड़े कर दिए. नासा (NASA) ने कहा है कि 11 फरवरी को पृथ्वी के बेहद करीब से एक एस्टेरॉयड (छुद्र ग्रह) गुजरेगा और अगर ये छुद्र ग्रह कहीं पृथ्वी से टकराया तो भारी तबाही आ सकती है.


बता दें कि हमारी पृथ्वी आए दिन अंतरिक्ष से टूटकर गिरते कई एस्टेरॉयड का सामना करती है, इनमें से कई छुद्र ग्रह पृथ्वी के बेहद करीब से गुजर जाते हैं जबकि कई समुद्र में गिर जाते हैं, लेकिन यदि कोई विशालकाय एस्टेरॉयड समुद्र की बजाय जमीन पर गिरा तो यह बड़ी तबाही का कारण बन सकता है.


कितना बड़ा है यह एस्टेरॉयड 
नासा ने बताया कि पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहे इस छुद्र ग्रह का आकार अम्पायर स्टेट बिल्डिंग से काफी बड़ा है. इसका नाम 138971 (2001 CB21) रखा गया है. इस एस्टेरॉयड की चौड़ाई 4265 फीट है और नासा ने इसे पृथ्वी के सबसे नजदीक से गुजरने वाले एस्टेरॉयड की लिस्ट में रखा है. हालांकि धरती के सबसे नजदीक से गुजरने के बाद भी यह पृथ्वी से तीन मिलियन मील दूरी से गुजरेगा.


यह भी पढ़ें: Watch: दूल्हे ने शानदार अंदाज में किया दुल्हन का स्वागत, वीडियो देखकर आप भी करेंगे दूल्हे की तारीफ


11 अक्टूबर 2194 तक पृथ्वी के पास से गुजरेगा यह एस्टेरॉयड
इस एस्टेरॉयड को सबसे पहले 21 फरवरी 1900 में देखा गया था. इसके बाद से ये लगभग हर साल सोलर सिस्टम के नजदीक से गुजरता है. आखिरी बार इसे 18 फरवरी 2021 को देखा गया था. उससे पहले यह 2011 और 2019 में नजर आया. हालांकि नासा ने अभी यह नहीं बताया है कि यह किस जगह से होकर गुजरेगा लेकिन  यह 11 फरवरी और 24 अप्रैल को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा. नासा के गणित के मुताबिक यह एस्टेरॉयड 11 अक्टूबर 2194 तक पृथ्वी के पास से गुजरेगा.


बता दें कि ऐसा बहुत से छुद्र ग्रह होते हैं जो आकार में काफी छोटे होते हैं. पृथ्वी के करीब से गुजर जाने के बाद भी ऐसे छुद्र ग्रहों की जानकारी नहीं मिल पाती. ऐसे में नासा ने एक अभियान शुरू किया है, जिससे ये समस्या खत्म हो जाएगी. अगर गलती से भी छुद्र ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएं तो धरती पर तबाही आनी तय है और इसीलिए इन छुद्र ग्रहों पर पैनी नजर रखी जाती है.


यह भी पढ़ें: Watch: चिम्पैंजी के सिर चढ़ा योगा का खुमार, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी