Trending Video: एक अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में शहद के 'अजीब तरह की हरकत को कैमरे में कैद किया' जब यूजर्स ने इसे देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि अगर केचअप की बोतल को अंतरिक्ष में खोल दिया जाए तो केचप किस तरह का व्यवहार करेगा. हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि अंतरिक्ष में पानी जमीन की तुलना में अलग तरह से व्यवहार करता है. जैसा की आप सभी को पता है कि स्पेस में गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव न के बराबर होता है और कोई भी चीज वहां पर जमीन से टिकी नहीं रह सकती.






वायरल वीडियो में एक अंतरिक्ष यात्री नासा के एस्ट्रोनॉट मैथ्यू डोमिनिक ने लोगों के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो केचअप और शहद की बोतल को खोल कर दिखा रहे हैं कि अंतरिक्ष में यह किस तरह से रिएक्ट करती हैं. आप वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे कि अंतरिक्ष में केचअप की बोतल खोलते ही केचअप हवा में उड़ने लगा. एस्ट्रोनॉट मैथ्यू डोमिनिक ने इसे अपने मुंह से दूर रखकर बोतल को जैसे ही दबाया वैसे ही केचअप उड़ते हुए सीधा उनके मुंह में जा पहुंचा. इसके बाद भी वो लगातार बोतल को दबाते रहे तो शहद और केचअप उनके मुंह से निकल कर नीचे नहीं गिरा बल्कि हवा में ही गोते मारता रहा.


यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल


वीडियो को अब तक 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई केचअप को मजे लेने के लिए खा रहा है. एक और यूजर ने लिखा...अंतरिक्ष में केचअप अलग तरह से व्यवहार कर रहा है, ये अद्भुत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी हो, केचअप कम से कम बर्बाद नहीं होना चाहिए था.


यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट