Watch: चंद्रयान-3 की लैंडिंग से पहले वायरल हो रहा एस्ट्रोनॉट का ये वीडियो, स्पेस में खाया ब्रेड और शहद
Astronaut Viral Video: चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग से ठीक पहले एस्ट्रोनॉट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एस्ट्रोनॉट बता रहा है कि स्पेस में कैसे ब्रेड खा सकते हैं.
Astronaut Viral Video: भारत के मिशन मून के तहत चंद्रयान-3 अगले कुछ ही घंटों में चांद पर इतिहास रचने जा रहा है. कई दिनों तक स्पेस में रहने के बाद अब चंद्रयान-3 की चांद की सतह पर लैंडिग कराई जाएगी. इसी बीच चांद और स्पेस को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, हाल ही में एक एस्ट्रोनॉट ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने बताया कि अगर स्पेस में उड़ते हुए अगर किसी को भूख लगे तो वो कैसे ब्रेड पर हनी (शहद) लगाकर खा सकता है.
सोशल मीडिया पर एस्ट्रोनॉट सुल्तान अलनियादी का ये वीडियो जमकर वायरल है. चंद्रयान-3 की चर्चा के बीच लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एस्ट्रोनॉट एक शहद की बोतल और एक ब्रेड हाथ में लेकर आता है. इसके बाद वो दोनों को छोड़ देता है... कम ग्रैविटी के चलते ब्रेड और बोतल हवा में उड़ने लगते हैं. इसके बाद एस्ट्रोनॉट बोतल को उठाकर उससे ब्रेड पर शहद डालता है, बोतल से निकला हुआ शहद भी हवा में तैरने लगता है... इस तैरती शहद की बड़ी बूंद के आगे एस्ट्रोनॉट ब्रेड लगाता है और शहद ब्रेड पर चिपक जाता है.
इसके बाद वो आराम से बोतल रखने जाता है, तब तक शहद और ब्रेड हवा में तैरते रहते हैं. कुछ देर बाद एस्ट्रोनॉट आता है और ब्रेड को मोड़कर खाने लगता है, स्पेस में उसे ब्रेड पकड़ने की भी जरूरत नहीं होती है.
Have you ever wondered how honey forms in space? 🍯
— Sultan AlNeyadi (@Astro_Alneyadi) August 20, 2023
I still have some Emirati honey left that I enjoy from time to time. Honey has many benefits, especially for the health of astronauts. pic.twitter.com/RrjQYlNvLD
एस्ट्रोनॉट ने बताए शहद के फायदे
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एस्ट्रोनॉट सुल्तान अलनियादी ने लिखा, "क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष में शहद कैसे बनता है? मेरे पास अभी भी कुछ अमीराती शहद बचा हुआ है, जिसका मैं समय-समय पर मजे लेता रहता हूं. शहद के कई फायदे हैं, खासतौर पर अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए."