Trending News: सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो सामने आते ही रहते हैं. जिसमें से ज्यादातर वीडियो मोटिवेशनल और इंस्पायरिंग होते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक 70 साल के बुढ़े व्यक्ति को 100 मीटर की रेस में हिस्सा लेते और उसे 14 सेकंड से भी कम समय में पूरा करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है, वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को मोटीवेट करने का काम भी कर रही है.


जब भी सबसे उम्रदराज व्यक्ति की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे जहन में भारत के फौजा सिंह याद आते हैं. वहीं हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमेरिका के 70 वर्षीय व्यक्ति माइकल किश को 100 मीटर की दौड़ को 14 सेकंड से भी कम समय में जीतते देखा गया है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. दरअसल माइकल किश ने 14 सेकंड से भी कम समय में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर ली और उनके इस कारनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.






बिजली की गति से दौड़ते और पेन रिले जीतते माइकल किश का वीडियो फ्लोट्रैक नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में बताया गया है कि 'माइकल किश ने 13.47 में पेन रिले 70 वर्षीय 100 मीटर दौड़ जीती.' फिलहाल गुरुवार को शेयर किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर 1.9 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. 


एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि माइकल किश ने गुरुवार को शोर एथलेटिक क्लब को रिप्रेजंट किया, वहीं दौड़ के दौरान फिलाडेल्फिया के डॉन वॉरेन ने 14.35 सेकेंड में दूसरा स्थान और जोआचिम एकोलत्से ने 15.86 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करके तीसरा स्थान हासिल किया है. फिलहाल माइकल किश की फर्राटा दौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शुभमन गिल ने एलन मस्क से की Swiggy को खरीदने की अपील, नाराज हुए फैंस


Watch: भैंसों के सामने फीके पड़े जंगल के राजा, दुम दबाकर भागते नजर आया शेरों का झुंड