कहते हैं 'एज इज जस्ट अ नंबर', इस कहावत को केरल की राधामणि अम्मा ने शब्द बा शब्द सार्थक किया है. राधामणि अम्मा की उम्र 71 साल से ज्यादा है और आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास इस उम्र में 11 अलग-अलग कैटेगरी के गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस हैं. यह गाड़ियां भी कोई आम छोटी-मोटी गाड़ियां नहीं हैं. बल्कि इन 11 गाड़ियों में ट्रक, ट्रैक्टर, बड़े-बड़े ट्राले और यहां तक कि बुलडोजर और क्रेन भी शामिल है. इस उम्र में अम्मा बुलडोजर चलाती हैं... इसलिए कई लोग उन्हें बुलडोजर अम्मा या बुलडोजर वाली दादी भी कहते हैं.


इन गाड़ियों की मालकिन है राधामणि अम्मा


राधामणि अम्मा भारत की इकलौती ऐसी महिला हैं, जिनके पास 11 अलग-अलग तरह की गाड़ियों का लाइसेंस है. इन गाड़ियों में जेसीबी क्रेन सहित कई बड़ी गाड़ियां हैं. अम्मा के पास मोबाइल क्रेन, रफ ट्रेन क्रेन, अर्थ मूवर्स, फोर्क लिफ्ट, ट्रेलर जैसी गाड़ियों का भी लाइसेंस है. इसके साथ ही उनके पास टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर का लाइसेंस भी मौजूद है.


पहली बार कब मिला लाइसेंस


द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, राधामणि अम्मा को पहली बार साल 1988 में बस और लोरी के लिए लाइसेंस मिला. इसके बाद उन्होंने कई और गाड़ियों का लाइसेंस प्राप्त किया. आपको बता दें अम्मा के पति थोप्पुम्पडी एक ड्राइविंग मास्टर थे. वह अपना एक एम जेड नाम का ड्राइविंग स्कूल चलाते थे. इन्होंने ही अपनी पत्नी यानि राधामणि अम्मा को गाड़ियां चलाने के लिए इंस्पायर किया था. अम्मा की शादी महज 17 साल की उम्र में हो गई थी. हालांकि, इनके पति का साल 2004 में निधन हो गया था, जिसके बाद वह अपने दो बेटों बहू और उनके बच्चों के साथ कोच्चि में रहती हैं.


चलाती हैं अपना ड्राइविंग इंस्टीट्यूट


अपने पति के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए राधामणि अम्मा भी अब अपना एक ड्राइविंग इंस्टीट्यूट चलाती हैं. जहां वह लोगों को गाड़ियां चलाना सिखाती हैं. इस ड्राइविंग इंस्टीट्यूट का उनको साल 1981 में लाइसेंस मिला था, जब उनकी उम्र महज 30 वर्ष थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि राधामणि अम्मा अभी भी अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं उन्होंने कलमस्सरी पॉलिटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स में अपना एडमिशन कराया हुआ है.


ये भी पढ़ें: भारत के राजचिन्ह के नीचे हाथी, घोड़ा, बैल और शेर बने होते हैं, आज इनका मतलब जान लीजिए