ATM Robbery Video Viral: गहने, मोबाइल, बाइक, कैश आदि की चोरी की घटनाओं के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा और शायद ऐसा होते हुए अपनी आंखों से देखा भी होगा. लेकिन क्या आपने कभी एटीएम की चोरी के बारे में सुना है? जी हां एटीएम की चोरी. यह सुनने में आपको अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन महाराष्ट्र से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 


दरअसल महाराष्ट्र के बीड जिले से एटीएम की चोरी का मामला सामने आया है. बीड में कुछ नकाबपोश चोरों ने पूरा एटीएम मशीन चोरी करने की एक नाकाम साजिश रची. आपने एटीएम से कैश चुराने की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन कैश सहित एटीएम चुराने की इस घटना ने सभी को हैरान करके रख दिया है. एटीएम लूट की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नकाबपोश चोर एटीएम लूटने की साजिश को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.


रस्सी की ली मदद


इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर एक कार खड़ी है. पहले चोर एक रस्सी को कार से बांधते हैं. जब कार में रस्सी बंध जाती है, तब एक चोर एटीएम में घुसता है और रस्सी से एटीएम को अच्छी तरह से बांध देता है. कुल मिलाकर इनकी प्लानिंग कार से एटीएम की मशीन को खींचकर उखाड़ने की थी. जब कार और एटीएम दोनों में रस्सी बंध जाती है. तब कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे चोर से कहा जाता है कि वह स्पीड से कार को आगे बढ़ाए. 



सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस


ड्राइवर कहे मुताबिक कार को स्पीड से आगे लेकर जाता है, जिससे एटीएम की मशीन पर प्रेशर पड़ता है और वह उखड़कर बाहर निकल आती है. जैसे ही एटीएम मशीन उखड़कर गिरती है, ठीक उसी वक्त एक चोर भी जमीन पर गिर जाता है. बताया जा रहा है कि यह घटना 6 सितंबर को रात 3 बजे हुई. चोर ने अपनी साजिश को अंजाम देने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. क्योंकि लोकल पुलिस को एटीएम में स्थापित सेफ्टी सर्विस से चोरी की घटना की सूचना मिल गई थी.  सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और एटीएम को चोरी होने से बचा लिया. हालांकि पुलिस नकाबपोश चोरों को पकड़ने में असफल रही. क्योंकि वह तब तक फरार हो चुके थे.


ये भी पढ़ें: मेट्रो में ब्वॉयफ्रेंड के बाल सहला रही थी गर्लफ्रेंड, गुस्साई आंटी ने बजा डाली बैंड, कहा- बाहर जाकर कर ये सब