Watch: अपने बेहतरीन डांस मूव्स से आंटी ने स्टेज पर लगाई आग, कॉन्फिडेंस की कायल हुई जनता
Trending News: इन दिनों डांस फ्लोर पर अपने खतरनाक डांस मूव्स से आग लगा रही एक आंटी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आंटी का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है.
![Watch: अपने बेहतरीन डांस मूव्स से आंटी ने स्टेज पर लगाई आग, कॉन्फिडेंस की कायल हुई जनता Auntie set the stage on fire with her best dance moves public was convinced of confidence Watch: अपने बेहतरीन डांस मूव्स से आंटी ने स्टेज पर लगाई आग, कॉन्फिडेंस की कायल हुई जनता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/9819ce0e8a4fde57caa329fce9e0c94c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से लेकर स्ट्रीट फूड्स और नए इंटरेस्टिंग वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स काफी पेचिदा होते हैं. इनमें कई अलग-अलग तरह के यूजर्स देखे जाते हैं जो अपनी पसंद को लेकर एक-दूसरे से अलग होते हैं. जिनमें किसी को वाइल्ड लाइफ तो किसी को सबसे अलग तरह के वीडियो पसंद आते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो सबसे अलग होने के कारण यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय होता दिख रहा है.
वीडियो डांस रियलिटी शो का मालुम पड़ रहा है. जिसमें एक आंटी को जबरदस्त मूव्स को देख यूजर्स ने दांतों तले अपनी अंगुली दबा ली है. वीडियो में लाल रंग की साड़ी में एक महिला को जबरदस्त डांस परफॉर्म करते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में सबको चौंकाने वाली बात यह है कि स्टेज पर डांस से सभी को हैरान कर रही आंटी काफी ज्यादा ओवरवेट दिख रही हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल जितने वजन में आमतौर पर लोग अपने शरीर का एक हिस्सा भी बड़ी मुश्किल से हिला पाते हैं. वहीं थोड़ी देर के काम करने के बाद ही घंटों का आराम करना पड़ जाता है. उतने वजन के साथ आंटी को डांस करता देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में आंटी के डांस मूव्स से जज को भी इंप्रेस होते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई खुश नजर आ रहा है.
Watch: भारी ठंड के कारण जम गई कश्मीर की फेमस डल झील, बर्फ तोड़ कर रास्ता बनाता दिखा शख्स
वीडियो में डांस रियलिटी शो के जज के तौर पर माधुरी दीक्षित को देखा जा सकता है, जो आंटी के खतरनाक डांस स्टेप को काफी एंजॉय करती दिखी हैं. वहीं उनके साथ बैठे एक और जज को अपनी सीट से उठकर आंटी के साथ बीट से बीट मिलाकर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो यूजर्स के बीच एक नई एनर्जी का संचार करता दिख रहा है. इसके साथ ही हर कोई इस वीडियो को देख अपना मनोरंजन कर रहा है.
Watch: कड़ाके की ठंड में जवान ने 40 सेकेंड में किए 47 पुशअप्स, वीडियो भर रहा युवाओं में जोश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)