ये आंटी नहीं बवंडर हैं! दारू पार्टी पर महिला ने किया स्टेज तोड़ डांस, वीडियो देख उछल पड़ेंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, शायद उनकी उम्र की कोई महिला वैसा डांस नहीं कर पाएगी.

Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई हसीनाओं के डांस देखे होंगे, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हालांकि, आपने आंटी का स्टेज तोड़ डांस नहीं देखा होगा. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें एक आंटी ने स्टेज पर चढ़कर जो डांस किया है, उसका कोई सानी नहीं है. वायरल वीडियो देखकर आपका भी मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
आंटी ने किया जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर जो डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, शायद उनकी उम्र की कोई महिला वैसा डांस नहीं कर पाएगी. अधेड़ उम्र में इस महिला ने स्टेज पर अपने डांस से जो बवाल काटा है उसका कोई जवाब नहीं है. करेंगे दारू पार्टी पर आंटी ने इस कदर कदम थिरकाए हैं कि उसे देखकर जवान लोग भी शरमा जाएंगे. वीडियो में आंटी एक के बाद एक परफेक्ट डांस स्टेप्स करके आजकल के छपरी डांसरों को ललकार रही हैं और मानों कह रही हों कि मेरी टक्कर का कोई डांसर इस दुनिया में नहीं होगा. आंटी का डांस देख लग रहा है कि पिछले 20-25 सालों का डांस आंटी के अंदर भरा पड़ा था, जो उन्होंने इस छोटे से वक्त में एक साथ बाहर उड़ेल दिया है.
आंटी का ग़ज़ब का डांस है 🫡🫡🙏 pic.twitter.com/PpgtYIXQbn
— Kattappa (@kattappa_12) January 29, 2025
स्टेज छोड़ भागे अंकल
आंटी के साथ स्टेज पर अंकल भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आंटी के साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश में अंकल भी रफ्तार से मात खा जाते हैं और स्टेज छोड़ भागते हैं. आंटी डांस में ऐसा डूबती हैं कि किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. डांस के अलावा उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिस पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @kattappa_12 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आंटी में माइकल जैक्सन का भूत आ गया है. एक और यूजर ने लिखा...आज आंटी किसी की नहीं सुनने वाली. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये क्या फूहड़पना है, बेहूदा डांस कर रही है आंटी.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

