Funny Viral Video: अक्सर हमें सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जो हमें पुरानी यादों में खोने के लिए मजबूर कर देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी बचपन के दिन सबसे सुनहरे होते हैं. वहीं बचपन में सभी को दोस्तों के संग मिलकर मस्ती और मजाक करते देखा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी को काफी हैरान कर रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है.


दरअसल पार्क में पहुंच कर बड़ी उम्र वाले लोग भी बचपन की यादों में खो बच्चों के साथ मिलकर बच्चे बन जाते हैं और पार्क में लगे झूलों के मजे लेने में पीछे नहीं रहते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में हमें पार्क के अंदर पहुंचते ही एक एक बुजुर्ग महिला के अंदर के बच्चे को जिंदा होते देख सकते हैं. जिनकी मस्ती और शरारतों को देख यूजर्स भी अपने बचपन की यादों को तरोताजा करने लगे हैं.






वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर कस्तूरी गौड़ा नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. इनके शेयर किए गए वीडियो में एक आंटी पार्क में पहुंचने के बाद स्लाइडर पर सरकते नजर आ रही हैं. जिस दौरान उनके चेहरे पर खिली हुई हंसी को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी खुश हैं. वीडियो में आंटी स्लाइडर पर किसी तरह सरकती हैं और अंत में छोटे बच्चों की ही तरह नीचे गिर जाती हैं.






इसके अलावा उन्हें एक अन्य वीडियो में पार्क में लगे झूले का भी आनंद लेते देखा गया. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. फिलहाल आंटी के मस्ती भरे इन वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 14 मिलियन तकरीबन 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 4 लाख 48 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपने फनी और मनोरंजक रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: खाने का लालच देकर महिला ने कलेक्ट किए शुतुरमुर्ग के अंडे, ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा कभी