Aunty Dance: आंटी ने लोट-लोटकर किया ऐसा हाहाकारी डांस, आप भी कहेंगे- आग लगा दी...आग लगा दी
Aunty Ka Dance: सड़क पर हाहाकारी डांस करते हुए आंटी का ये वीडियो लोगों को भी खासा पसंद आया है.

Aunty Ka Dance: सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो अक्सर ऐसे डांस वीडियो जरूर देखे होंगे जिन्होंने आते ही धूम मचा दी. हाल के दिनों में एक पाकिस्तानी लड़की का ऐसा ही डांसिंग वीडियो वायरल हुआ. इसमें लड़की का यूनिक डांस स्टाइल लोगों को खासा पसंद आया. उसके जबरदस्त डांस स्टेप ने इंडिया में धूम मचा दी. पाकिस्तानी लड़की के डांस का वीडियो लाखों करोड़ों बार देखा गया. मगर अभी एक ऐसा डांसिंग वीडियो सामने आया है जो हिलाकर रख देगा. इसमें एक आंटी ने लोट-लोटकर ऐसा हाहाकारी डांस किया जो शायद ही पहले कभी देखा होगा.
आंटी ने लोट-लोटकर किया डांस
आंटी के अजीब डांस का ये वीडियो अभी तक करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है. चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर आराम से गुजर रहीं आंटी के भीतर मानो किसी डांसर की आत्मा समा गई हो. आंटी एक पल में सबकुछ भूल गईं और डांस करने लगीं. देख सकते हैं कि वो सीधे घुटने के बल बैठ गईं और डांसिंग स्टेप करने लगी. अचानक तभी उन्होंने अपनी चप्पल उतारी और सड़क पर ही बैठ गईं. इसके बाद उन्होंने लोट-लोटकर ऐसा हाहाकारी डांस किया कि थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
अब कुछ पल के लिए कुछ समझ ही नहीं आता है कि आंटी डांस कर रही हैं या फिर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. इसमें वो कभी अपनी चप्पल जमीन पर फेंक देती हैं तो कभी अपने बाल खींचने लगती हैं. अगले सेकंड वो जमीन पर लोट-लोटकर डांस करने लगती है. देख सकते हैं कि कुछ सेकंड बाद एक अन्य शख्स उनके पास पहुंच और डांस करने लगा. कुल मिलाकर आंटी का ये डांस वीडियो देखकर कोई भी कहेगा- आग लगा दी...बस आग लगा दी.
यहां देखिए आंटी का हाहाकारी डांस
View this post on Instagram
आंटी के यूनिक डांस का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर ashiq.billota नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

