Toy Business: एक 10 साल की बच्ची खिलौने के व्यवसाय से इतनी कमाई कर लेती है कि वे आने वाले पांच सालों में रिटायरमेंट ले सकती है. यानी कि तब इस बच्ची की उम्र सिर्फ 15 साल होगी. ये बच्ची ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है और इसका नाम पिक्सी कर्टिस है. इसने पिछले महीने 105,000 पाउंड यानी 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा की कमाई की थी. 'मिरर' में छपी खबर के मुताबिक, पिक्सी अपनी मां रॉक्सी के साथ मिलकर फिजेस्ट्स और रंगीन पॉपिंग खिलौने बनाती है. इनके बनाए खिलौने की डिमांड खूब है. 


'मिरर' में छपी खबर के मुताबिक, पिक्सी के नाम पर एक हेयर एसेसरीज ब्रांड भी है, जो उसकी मां रॉक्सी ने तब बनाया था जब पिक्सी बहुत छोटी थी. इस हेयर एसेसरीज ब्रांड में स्टाइलिश हेयरबैंड, हेयर क्लिप और अन्य सामान बेचे जाते हैं. मां रॉक्सी ने बताया, "मेरे लिए जो सबसे रोमांचित करने वाली चीज है वो उद्यमशीलता की भावना है, जो उसके पास इतनी कम उम्र में है और ये प्रतिभा मुझ में कभी नहीं थी. हालांकि, मैं कामयाब होना चाहती थी."


बेटी की वजह से उद्यमी बनने का मौका


रॉक्सी ने बताया, "जब मैं 14 साल की थी तो मुझे मैकडॉनल्ड्स में नौकरी मिली और मैंने सिर्फ नौकरी ही की, लेकिन मेरी बेटी की वजह से मुझे एक उद्यमी बनने का मौका मिला, लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि जो मुझे अभी मिला वो सबकुछ मेरी बेटी को इसी उम्र में मिल गया." मां रॉक्सी ने कहा, "बेटी पिक्सी के लिए हमने सबकुछ इस तरह से सेट अप किया है, ताकि वो 15 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले सके. 


2012 में ओलिवर से की थी शादी


10 वर्षीय पिक्सी अभी सिडनी के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है. इस साल की शुरुआत में पिक्सी और उसके भाई को  141,000 पाउंस यानी 1 करोड़ 41 लाख रुपये की मर्सीडीज कार दी गई है. रॉक्सी पीआर में काम करती हैं. सिडनी में अपने बच्चे और पति ओलिवर कर्टिस के साथ 6.6 मिलियन डॉलर की हवेली में रहती हैं. रॉक्सी ने साल 2012 में ओलिवर कर्टिस से शादी की थी. मां रॉक्सी के पास पीआर सहित कई सफल कम्युनिकेशन बिजनेस है. 


ये भी पढ़ें-


Chinese Rover: चीनी रोवर को चंद्रमा की सतह पर दिखा 'मिस्ट्री हाउस', तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर अटकलें हुईं तेज


AK-203 Assault Rifles: एके-203 असॉल्ट राइफल्स को लेकर भारत-रूस के बीच करार, इंसास राइफल्स को करेंगी रिप्लेस