ऑस्ट्रेलिया में है काफी ऊंचा पॉटी का ढेर! घिन करने के बजाय लोग छू-छूकर ले रहे सेल्फी!
कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री ने इस बात की जानकारी दी थी कि समुद्र में लोगों द्वारा फेंके जा रहे कचरे और प्लास्टिक की वजह से समुद्री जीवन प्रभावित हो रहा है.
इंसानों की हमेशा से यह आदत रही है कि जब तक उन्हें कोई बात स्पेशल तरीके से न समझाई जाए, तब तक उनके दिमाग में कोई बात नहीं उतरती. हालांकि कुछ लोग पहले से ही बहुत होशियार होते हैं, जिन्हें स्पेशल तरीके से न भी समझाया जाए तो भी वो हर बात को समझ लेते हैं. आपने अपने आसपास ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जो जहां खड़े होते हैं वहीं कूड़ा फेंक देते हैं, दो कदम चलकर डस्टबिन ढूंढने का भी प्रयास नहीं करते. ऐसे लोगों को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर एक खास अंदाज में पाठ पढ़ाया गया है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में समुद में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिसपर लगाम लगाने के लिए वहां कई तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री ने इस बात की जानकारी दी थी कि समुद्र में लोगों द्वारा फेंके जा रहे कचरे और प्लास्टिक की वजह से समुद्री जीवन प्रभावित हो रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो साल 2050 तक मछलियां पूरी तरह के खत्म हो सकती हैं. हैरत की बात यह है कि लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अब भी समुद्र में बड़े पैमाने पर कचरा फेंक रहे हैं.
जागरूक करने का स्पेशल तरीका
ऐसे लोगों को सीख देने के लिए एक खास तरीका अपनाया गया है. दरअसल बोंडी बीच पर लगभग 4 मीटर तक ऊंची पॉटी की आक्रति खड़ी की गई है, जिसे पूरी तरह से वेस्ट आइटम्स से तैयार किया गया है. इस आक्रति को इंसान की पॉटी का रूप दिया गया है.
बढ़ रहीं समुद्री जीवों की मुश्किलें
इस आक्रति की खास बात यह है कि इसे समुद्र में फेंके जाने वाले कचरे से बनाया गया है, ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि उनकी कचरा समुद्र में फेंकने की आदत की वजह से समुद्री जीवों की तकलीफें बढ़ रही हैं और उनकी जिंदगी खतरे में पड़ रही है. इस आक्रति को वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के मौके पर यानी 5 जून को बोंडी बीच पर बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: पति की हैवानियत! पहले डंडे से पीटा, फिर नोचे बाल, दरिंदगी की सारी हदें कर दीं पार, रोंगटे खड़े कर देगा ये Video