Australia Barefoot Walking Trend: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर बहुत सारे ट्रेंड देखने को मिल जाते हैं. ट्रेंड का अगर सामान्य भाषा में मतलब समझा जाए सामान्य प्रवृत्ति में अक्सर जो बदलाव होते रहते हैं. उसे ट्रेंड कहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीब तरह का ट्रेंड देखने के मिल रहा है. 


इसमें लोग नंगे पांव घूमते हुए नजर आ रहे हैं. यहां लोग पार्टियों में,मॉल में शॉपिंग करते वक्त यहां तक की ऑफिस में जाने वाले लोग भी बिना जूते-चप्पल होंगे नंगे पांव ही नजर आ रहे हैं . ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे इस ट्रेंड को लेकर लोगों की भी खूब प्रतिक्रिया आ रही है. 


वायरल हो रहा है नंगे पांव घूमने का ट्रेंड 


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इन दिनों लोग बिना जूते-चप्पल के ही नंगे पैर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है. कि लोग बढ़िया-बढ़िया कपड़े पहन कर सज धज कर घूमने तो निकल रहे हैं. लेकिन उनके पांव में कुछ भी नहीं है. वह नंगे पैर ही घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @CensoredMen नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर  किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,'क्या हुआ ऑस्ट्रेलिया वालों?' 






 


लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया


वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक  6.8 मिलियन लोग देख चुके हैं.  लोगो के इस पर खूब कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मेडिकल की नजर से  नंगे पैर चलना अच्छा है.क्योंकि यह रेड ब्लड कॉरपसल्स  को आराम देने में मदद कर सकता है और एग्रेमेटाबोलिज्म को बढ़ा सकता है.' एक और यूज़र ने लिखा है 'अद्भुत लग रहा है. जूते पैरों की जेल और पैरों की उंगलियों की गुलामी हैं.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है 'दक्षिणी अमेरिका में यह सामान्य है.'


यह भी पढे़ं: दिल्ली के बाद ओडिशा के कपल का वीडियो हुआ वायरल, हरकत देख बस में शर्म से पानी-पानी हुए लोग