Boyfriend Bought Banana Without Peel: पैसों की बचत करना अच्छी बात है. हर किसी को भविष्य के लिए कुछ पैसे जरूर बचाने चाहिए, ताकि जरूरत के वक्त काम आ सकें. लेकिन कुछ लोग पैसों को बचाने के लिए अजीबोगरीब हरकत कर बैठते हैं. आमतौर पर लोग केले को छिलके के साथ ही खरीदते हैं. जब बात तौलने की आती है तो केले को छिलके के साथ ही तौला जाता है. मगर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक शख्स ने पैसे बचाने के लिए केले के छिलके उतार दिए और फिर इसे तौलाकर खरीदा.


शख्स की हरकत सुनकर तो आप भी चौंक गए होंगे और सोच में पड़ गए होंगे कि 'भई इतनी कंजूसी कौन करता है'. हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस शख्स की भद्द पिटवाने वाली भी इसकी खुद की गर्लफ्रेंड ही है, जिसे अपने ब्वॉयफ्रेंड की ये हरकत बिल्कुल रास नहीं आई. गर्लफ्रेंड ने किराने की दुकान पर खड़े होकर पहले तो इस वाकये का पूरा वीडियो बना लिया और फिर ज्वाइंट टिकटॉक अकाउंट से इसे पोस्ट कर दिया.


यूजर्स ने लगाई फटकार


इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सभी केलों के छिलके उतार रहा है और एक-एक करके इनका वजन तौल रहा है. जाहिर सी बात है जब छिलके उतार दिए गए हैं तो केले का वजन भी कम हो जाएगा और केलों का वजन कम होने से दाम भी घट जाएगा. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी सकते मे आ गए हैं और शख्स को फटकार लगा रहे हैं. 


गर्लफ्रेंड को दी 'कंजूस' शख्स को छोड़ने की सलाह


एक यूजर ने शख्स की गर्लफ्रेंड से कहा, 'अगर आप इस शख्स से शादी करती हैं तो उम्रभर दुखी होने के लिए तैयार हो जाएं'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'खुद को दर्द और पीड़ा से बचा लें और इस शख्स को छोड़ दें'. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शख्स ने ऐसी कंजूसी दिखाई हो, इससे पहले पिछले साल भी उसका फ्री की चीजें उठाने का ट्यूटोरियल वायरल हुआ था. 


पहले भी कई बार दिखाई है कंजूसी


उसने टाको बेल में फ्री में खूब सारी सॉफ्ट ड्रिंक्स खरीदी. दरअसल, टाको बेल में ऑफर चल रहा था कि जिन लोगों ने पहले से पेमेंट कर दी है, वो जितनी बार चाहें उतनी बार अपनी बोतल फिल करवा सकते हैं. सबसे पहले उसने इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए पार्किंग में पड़े एक कप को उठाया. फिर वह टाको बेल में गया और फ्री में सॉफ्ट ड्रिंक्स को कप में भरने लगा. सिर्फ टाको बेल के कप में ही सॉफ्ट ड्रिंक्स मिलनी थी, यही वजह थी कि उसने पार्किंग में यूज किए गए कप को उठाया था.


ये भी पढ़ें: Drying Plants Hack: सूख चुके पौधों की वापस आ जाएगी हरियाली, बस अपनाएं ये आसान सा 'जीनियस' हैक