साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि जिन चीजों को कभी सोचते थे आज वो सच हो चुका है. हर क्षेत्र में विज्ञान ने ऊंचाइयों को छुआ है. लोग एक समय पर पैदल जाया करते थे लेकिन आज लोग हवाई जहाज और ट्रेन से दूर का सफर जल्दी तय कर लेते हैं. पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी वाली ट्रेन चल रही है. लेकिन फिर भी इसमें भी कुछ न कुछ नया किया ही जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की एक खनन कंपनी है जो एक ऐसी ट्रेन बना रही है जो बिना किसी ईंधन के पटरियों पर दौड़ेगी. जिसमें न तो कोयला चाहिए होगा और न कोई डीजल बल्कि ट्रेन गुरुत्वाकर्षण बल से चल सकेगी.


अनंत समय तक बिना ईंधन के चलने वाली इस इनफिनिटी ट्रेन के कई फायदे हैं. इससे एक तो प्रदूषण कम होगा, ट्रेन की रीफ्यूलिंग का झंझट भी खत्म होगा. खनन कंपनी फोर्टेस्क्यू ने विलियम्स एडवांस्ड इंजीनियरिंग को खरीदकर इस तकनीक पर काम शुरू किया है. ये ट्रेन एक जगह से दूसरी जगह जाते वक्त खुद ही चार्ज हो जाएगी और इसकी एनर्जी कभी खत्म नहीं होगी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन में 244 बोगी होंगे और 34,404 टन लौह अयस्क भरा होगा, जिससे ट्रेन भारी हो जाएगी. जब ट्रेन खाली हो जाएगी तो खुद ही ग्रैविटेशनल फोर्स से चार्ज हो जाएगी. फोर्टेस्क्यू की सीईओ एलिजाबेथ गेन्स का कहना है कि ये ट्रेन दुनिया की सबसे बेहतरीन, ताकतवर इलेक्ट्रिक ट्रेनों में से एक होगी. इस ट्रेन के आ जाने से डीजल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होना बंद हो जाएगा, जिससे प्रदूषण की समस्या भी कम होगी


ये भी पढ़ें - 


जमी हुई डेट्रॉइट नदी में बर्फ के टुकड़े पर फंसा कुत्ता, जान हथेली पर रख पुलिस ने किया रेस्क्यू


वाइल्ड लाइफ केयर सेंटर में बेबी मंकी की हो रही खातिरदारी, दिल जीत लेगा वीडियो