क्लीवेज दिखाने पर महिला एंकर को शख्स ने कही ये घटिया बात, एंकर का करारा जवाब सुन हो गई बोलती बंद
Viral News Anchor: ऑस्ट्रेलिया की महिला एंकर को एक शख्स ने उसके कपड़े पहनने के तरीके को लेकर मेल लिखकर घटिया बातें कही हैं. जिस पर एंकर ने पोस्ट शेयर करके बड़ा ही करारा जवाब दिया है.
![क्लीवेज दिखाने पर महिला एंकर को शख्स ने कही ये घटिया बात, एंकर का करारा जवाब सुन हो गई बोलती बंद australian anchor narelda jacobs gives mouth shutting reply to a humiliating email about her cleavage क्लीवेज दिखाने पर महिला एंकर को शख्स ने कही ये घटिया बात, एंकर का करारा जवाब सुन हो गई बोलती बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/88c2c36d712688f63db1025db4def76e1715257181237907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News Anchor: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की चीज देखने को मिल जाती है. इनमें कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें देखने के बाद आपको हंसी आती है. तो वहींं कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें देखने के बाद आपको गुस्सा आता है. ऐसी ही एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जिसमें ऑस्ट्रेलिया की एक महिला एंकर को एक शख्स ने बेहद घटिया ईमेल लिखा है. मेल में शख्स महिला एंकर को उसके कपड़े पहनने के तरीके को लेकर भद्दी बातें कह रहा है. जिस पर महिला एंकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए ऐसा जवाब दिया है. जिसे सुनकर शख्स दोबारा कभी इस प्रकार की बातें किसी को नहीं कहेगा.
एंकर क्लीवेज को लेकर शख्स ने कहीं भद्दी बातें
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इन दिनों बहुत वायरल हो रही है. इस पोस्ट में महिला एंकर दिखाई दे रहे हैं वह साथ ही इसमें ईमेल का स्क्रीनशॉट भी दिखाई दे रहा है. चलिए आखिर यह पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में एक महिला एंकर नरेल्डा जैकब्स जो चैनल 10 में काम करती हैं. उनके एक शो में वार्डरोब को लेकर उन्हें एक दर्शक ने मेल किया जिसमें लिखा था ' न्यूज़ पढ़ने के लिए यह अनुचित पहनावा है नाइट क्लब के लिए क्लीवेज होता है.'
इसके जवाब में नरेल्डा जैकब्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'हाँ, मुझे अभी भी इस तरह के ईमेल प्राप्त होते हैं. हाँ, मैं ऐसे ही न्यूज़ रूम में जाती हूं. हाँ, मैं उस समय ऑन एयर थी. हाँ, इसका उद्देश्य मुझे लज्जित और अपमानित करना है. नहीं, मैंने जो पहना है वह अनुचित नहीं है लेकिन आपका ईमेल निश्चित रूप से अनुचित है.' नरेल्डा जैकब्स की इस पोस्ट पर लोगों का उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं एंकर का समर्थन
वायरल हो रही इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर चैनल 10 की उसे एंकर नरेल्डा जैकब्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @narelda_jacobs से पोस्ट किया है. इस पोस्ट को अबतक 9000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग एंकर की काफी सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' मेल भेजने वाला लगता है 100 सालों से घर से बाहर नहीं निकला है.' एक और यूजर ने लिखा है 'जब आप वास्तव में खुद से नफरत करते हैं, तो आप उन्हें बताने के लिए अनजाने अजनबियों को ईमेल करने का निर्णय लेते हैं'
यह भी पढ़ें: कौन खाएगा इतना बड़ा...? टाइम्स स्क्वायर पर रखे 65 फुट के हॉट डॉग को देखकर बोले यूजर्स, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)