Watch: ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने एक घंटे में किए 3182 पुश-अप्स, बनाया विश्व रिकॉर्ड
Guinness World Records: ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने एक घंटे में सबसे ज्यादा बार पुश-अप्स करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. डैनियल स्कैली ने एक घंटे में 3,182 पुश-अप्स किए और हर किसी को हैरान कर दिया.
Push-Ups World Record: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक एथलीट (Athlete) ने एक घंटे में सबसे ज्यादा पुश-अप्स (Push-ups) करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया है. इसकी आधिकारिक घोषणा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की है. जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के डेनियल स्कैली (Daniel scali) ने एक घंटे में 3,182 पुश-अप्स कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
ऑस्ट्रेलिया के एक एथलीट डेनियल स्कैली ने एथलीट जाराड यंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जाराड ने साल 2021 में 3,054 पुश-अप्स किए थे, लेकिन इस बार स्कैली ने 128 पुश-अप्स अधिक कर जाराड के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उनकी इस कामयाबी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
'आसान नहीं था बचपन...'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनियल बताते हैं कि उनका बचपन बिल्कुल ठीक नहीं था. वो कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करते हुए बड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने जिस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा उसका एक वीडियो भी सामने आया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो को यू-ट्यूब पर 60 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है.
एक और विश्व रिकॉर्ड
गौरतलब है कि एक घंटे में सबसे ज्यादा पुश-अप्स करने वाले डेनियल स्कैली इससे पहले एक और विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने सबसे लंबे तक एब्डोमिनल प्लैंक पोजीशन (Abdominal Plank Position) करने का भी रिकॉर्ड बनाया हुआ है.
ये भी पढे़ं- Watch: ज़िंदगी से हैं निराश तो इस बच्चे को ज़रूर सुनिए, उत्साह और नई उमंग से भर जाएंगे आप
ये भी पढे़ं- Watch: जज्बा हो तो ऐसा! मैराथन में इंसानों के साथ दौड़ी बत्तख, देखिए वायरल वीडियो