Viral Video: हमारे देश को त्योहारों का देश भी कहा जाता है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हर महीने किसी ना किसी पर्व को मनाया जाता रहता है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु में पंगुनी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान एक खास बात देखने को मिली है. दरअसल इस महोत्सव में दक्षिण भारत के ऑस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूतावास ने शिरकत की है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने इस महोत्सव में शामिल होने के बाद अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है.


दरअसल पंगुनी महोत्सव का आयोजन मार्च और अप्रैल के बीच चेन्नई के कपालेश्वर मंदिर में किया जाता है. इस बीच लोग भगवान मुरुगन पर विशेष ध्यान देते हुए भगवान अयप्पा, भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. हालांकि इस साल दक्षिण भारत के ऑस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूतावास सारा किर्लेव भी इस उत्सव में शामिल हुई. सारा चेन्नई के मायलापुर में एक जुलूस में भाग लिया जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से भी पोस्ट की हैं.






पंगुनी महोत्सव के लेकर जाहिर की खुशी


तस्वीर और वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने ट्विटर पर पंगुनी महोत्सव को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे भारतीय यूजर्स काफी सराह रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए सारा किर्लेव ने प्रतिष्ठित "थेर रथ" को खींचने से लेकर "हवा में कपूर और चमेली" की सुखद गंध का अनुभव करने की बात का जिक्र करते हुए इसे एक सुखद अनुभव बताया है.


यूजर्स ने की सारा की सराहना


उनकी एक तस्वीर में सारा को ऊंचे छज्जे पर खड़े देखा जा रहा है. जिसके सामने थेर रथ को भी देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में थेर रथ को खींचने वाले भक्तों की भीड़ भी नजर आ रही है. वहीं एक अन्य तस्वीर में सारा को एक विशाल रंगोली के आगे खड़े होकर तस्वीर लेते देखा जा सकता है. अपने कैप्शन में उन्होंने चेन्नई में दक्षिण भारत के इस अनुभव को बेहद अद्भुत बताया है. वहीं उनके तस्वीरों और भारत की संस्कृति के प्रति उनका सम्मान देख भारतीय यूजर्स उनकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः घर बैठे यूं ही अरुण ने खरीदा था ऑनलाइन लॉटरी टिकट, 12 दिन बाद पता चला कि जीत गया 44 करोड़ रुपये