पठान के शाहरुख खान बन गए David Warner, वीडियो में देखें क्रिकेटर का नया स्टाइल
Viral Video: इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म पठान को खास सपोर्ट देते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर नजर आ रहे हैं. इन्हें देख आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे.
Trending Pathaan Edited Video: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारतीय फिल्मों और गानों के बहुत बड़े फैन हैं और उनके इंस्टाग्राम पर आपको बॉलीवुड से इंस्पायर्ड कई वीडियो भी देखने को मिल जाएंगे. डेविड बॉलीवुड फिल्मों की विशेषता वाले वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए अपने फैन के बीच काफी पॉपुलर भी हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो खुद पठान बने नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान की चार साल बाद कोई फिल्म रिलीज़ हुई है और आते ही उसने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है. पठान एक मेगा-हिट साबित हुई है और इस एक्शन फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स-ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना रही है. दुनिया भर में शाहरुख खान के लाखों फैंस पठान फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बॉलीवुड के बादशाह की फैन लिस्ट में एक नए फैन का नाम भी जुड़ गया है, जो और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. डेविड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म पठान की कई क्लिप्स हैं. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें शाहरुख खान के फेस को डेविड के फेस से एडिट करके बदल दिया गया है. वीडियो देखकर आपको ये लग सकता है कि जैसे डेविड ने है ये सीन को रीक्रिएट किया हो.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
तो ऐसे डेविड बन गए शाहरुख खान
आजकल ऐसे कई सॉफ्टवेयर और ऐप मौजूद हैं जिनकी मदद से फोटो और वीडियो में दिखाए गए चेहरे को किसी और के चेहरे से आसानी से बदला जा सकता है. यही काम पठान के इस वीडियो के साथ डेविड ने भी किया है, जिसे देखकर ऑनलाइन यूजर्स हैरान रह गए हैं.
डेविड के इस वीडियो को अब तक 4.4 मिलियन व्यूज के साथ ही साथ 781K लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते समय डेविड ने कैप्शन मेंअपने फॉलोअर्स से पूछा है कि, "वाह क्या फिल्म है, क्या आप नाम बता सकते हैं?" डेविड ने हैशटैग लीजेंड और आइकन के साथ इस कैप्शन को शेयर किया है.
ये भी पढ़ें:
छोटी बच्ची ने किया कमाल का डांस, धांसू एक्सप्रेशन आपका दिल जीत लेगा