सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. एक फोटो के चलते यह ट्रोलिंग शुरू हुई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. यह लंच में परोसे गए खाने की फोटो थी. इस फोटो में उनकी प्लेट में दाल-रोटी रोटी नजर आई थी, जो उन्हें लंच में परोसी गई थी. बस इसी फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स PCB को ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इस खाने को जेल का खाना बता रहे हैं तो कुछ इसे हॉस्पिटल का भोजन करार दे रहे हैं.






वैसे जब भी कोई टीम दूसरे देश का दौरा करती है तो मेजबान देश मेहमानों के लिए अपने यहां के पारंपरिक भोजन को जरूर परोसते हैं. अब जब भारतीय उपमहाद्वीप में दाल-रोटी हर घर में खूब खाई जाती है तो पाकिस्तान आई हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम को तो यह भोजन खिलाना बनता है. अब चूंकि दाल-रोटी एक बेहद साधारण भोजन माना जाता है. इसीलिए सोशल मीडिया पर लोग इस लंच का मजा ले रहे हैं. यह भी बता दें कि अक्सर मरीजों को भी इस सादे भोजन को खाने की सलाह दी जाती है. जेल में भी कैदियों के लिए ज्यादातर यह सादा और पोष्टिक भोजन बनाया जाता है. बस इसी बात को लेकर PCB सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है.










ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. पूरे 24 साल बाद कंगारू टीम यहां आई है. ऑस्ट्रेलिया यहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है.










इस दौरे का पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला गया था, जो कि ड्रॉ रहा था. फिलहाल, दूसरा टेस्ट कराची में खेला जा रहा है. यहां भी रावलपिंडी की तरह सपाट पिच है. ऐसे में इस टेस्ट के भी ड्रॉ होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.







यह भी पढ़ें...


ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन


चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो