मरे हुए पालतू कुत्ते का गलीचा बनाकर रखता है ये परिवार, Video देखकर चौंक जाएंगे
Viral Video: एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार अपने मृत पालतू कुत्ते को टैक्सिडर्मि के माध्यम से गलीचा के रूप में सहेजकर रखता है, जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए हैं.
Trending Dead Dog Video: पालतू कुत्ते अपने मालिक के बेहद करीब होते हैं और बिल्कुल उनके बच्चों की तरह होते हैं, लेकिन ये सभी जानते हैं कि कुत्तों की औसत उम्र लगभग 15 साल ही होती है. फिर भी इनके जाने का दुख इनको पालने वाला ही समझ सकता है और अपने पालतू को भुला पाना इनके लिए नामुमकिन सा होता है. ऐसे में एक परिवार ऐसा भी है, जिसने अपने पालतू कुत्ते की कोई निशानी के तौर पर उनकी कोई बेल्ट, फोटो, वीडियो नहीं बल्कि उनका फर सहित पूरा चमड़ा रखा हुआ है.
ऑस्ट्रेलियाई परिवार के अपने मृत पालतू कुत्ते की निशानी को इस तरह से संरक्षित करने के फैसले ने लोगों को हैरान और निराश कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई परिवार ने टैक्सिडर्मि के माध्यम से अपने पालतू गोल्डन रिट्रीवर को अमर करने का फैसला किया. इंस्टाग्राम पर "Chimera Taxidermy" की आईडी से इसका वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपको पूरी कहानी समझ आ जाएगी.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
अनोखा तरीका है यादों को सहेजने का
वीडियो में आपने देखा कि पालतू कुत्ते के विशेष रूप से कमीशन किए गए पेल्ट को बारीकी से दिखाया जाता है. कुत्ते के सिर और पंजे को वैसे ही बरकरार देखा जा सकता है जिसे देखकर वो बिलकुल जीवंत मालूम पड़ता है. वीडियो के कैप्शन में दिया गया है की, "सुंदर पुराने गोल्डन रिट्रीवर को उनके परिवार के लिए एक पेल्ट के रूप में संरक्षित किया गया है."
क्लिप को देखकर हैरान हुए लोग
इस वीडियो को 31k से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो ने नेटिज़न्स को काफी हैरान कर दिया है, जबकि टैक्सिडर्मि (मृत जानवरों को जीवन के समान तरीके से संरक्षित करना) की प्रक्रिया में एक प्राणी को उसके मूल रूप में संरक्षित करना शामिल है. लोगों को अपने पेट एनिमल के साथ ऐसा करते देखना बहुत अनकॉमन है. यूजर्स इस तरह के प्रयोग से काफी निराश दिखे, जबकि अन्य कई यूजर्स ने इसे बहुत भयानक बताया है.
ये भी पढ़ें:
कार से सटकर खड़ा था 6 साल का मासूम, युवक ने गुस्से में मारी लात