Trending: एक बीयर की बोतल के लिए आप एक होटल में अधिक से अधिक कितना पेमेंट करते हैं. शायद कुछ हजार रुपए ही.  लेकिन अगर ऐसे ही किसी ड्रिंक के लिए आपसे लाखों रूपए वसूल किए जाएं तो क्या करेंगे आप. ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया के एक लेखक के साथ हुई. एक ऑस्ट्रेलियाई आदमी को इतिहास में सबसे महंगी बियर पीने का मौका मिलता है. अब आप उससे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि इसके लिए उसे लगभग 71 लाख रुपए का भुगतान करता है.

चौथे एशेज टेस्ट मैच से पहले, द ऑस्ट्रेलियन (The Austrailian) के एक क्रिकेट लेखक, पीटर लालोर ने मालमाइसन होटल (Malmaison hotel) में ड्यूचर्स आईपीए (Deuchars IPA) की एक बोतल का ऑर्डर की हालांकि, उस ड्रिंक की कीमत लगभग 500 रुपए थी, लेकिन ये ड्रिंक इतिहास की "सबसे महंगी बीयर" ( Most expensive Bear) तब बन गई जब इसके लिए लगभग 71 लाख रूप ले लिए गए. 


क्या है पूरा मामला


सोशल मीडिया पर ट्विटर का सहारा लेते हुए लालोर ने ड्रिंक की एक फोटो शेयर की और लिखा, “ये बीयर देखें? यह इतिहास की सबसे महंगी बीयर है. मैंने दूसरी रात मैनचेस्टर के मालमाइसन होटल में इसके लिए मैंने $99,983.64 का पेमेंट किया है."


 






इस ट्वीट्स के जरिए भुक्तभोगी ने आगे पूरी घटना विस्तार से बताते हुए लिखा कि "मेरे पास पढ़ने का चश्मा नहीं था जब उसने मुझे बियर के लिए एक बिल सामने रखा और तब स्वाइप मशीन में भी कुछ समस्या थी तो मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा, मैने कहा मुझे रसीद नहीं चाहिए और वो चली गई."


 






लालोर को हुआ गलत बिल का शक
आगे ट्वीट में लालोर लिखा कि उसे कुछ गड़बड़ी लगी जिसकी वजह से उसने वहां के बार टेंडर को बिल पढ़ने के लिए कहा, तब उसका वो बिल देखकर बार टेंडर ने मुंह ढक लिया और हंसने लगी और कुछ भी कहने माना कर दिया और वहां से ये कहकर चली गई की छोटी सी गलती हुई है वो ठीक कर देगी.
जब बिल का अमाउंट (amount) लालोर को पता चला तो उसने उसे तुरंत ठीक करने को कहा. आगे लालोर लिखते हैं कि राशि बताए जाने पर लालोर ने बार अटेंडेंट से गलती को तुरंत ठीक करने के लिए कहा. वो प्रबंधक को लेने के लिए दौड़ी, जिसने स्थिति को और अधिक गंभीरता से लिया और मेरे बाकी के पैसे वापस करने की व्यवस्था करने के लिए मुझे आश्वत किया.






गलत तरीके से चार्ज किए जाने के अलावा, लालोर ने लेनदेन शुल्क का भी भुगतान किया. जिसके लिए लालोर से उन्होंने $ 2,499 (लगभग 2 लाख रुपए) लेनदेन शुल्क लिया. लालोर ने बताया कि जब तक उनका पैसा वापस नहीं आता, वो आराम से नहीं बैठेंगे.


होटल ने मांगी माफी


एक रिपोर्ट के अनुसार, होटल ने इस घटना के लिए माफ़ी मांगी है और ये भी कहा है कि वो बिलिंग (billing) में हुई गड़बड़ी की पड़ताल कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: 10 करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल, जानिए क्या है इसमें खास


Haunted House Sold: फिल्म 'The Conjuring’ का भूतिया घर 11 करोड़ में बिका, प्रेत आत्माओं का होता है बसेरा!