G20 Summit Viral Video: भारत में दुनिया के तमाम ताकतवर देशों के संगठन जी-20 का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक हो गया है. 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में दुनियाभर के तमाम नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान अलग-अलग देश के नेता अपने अनोखे अंदाज में नजर आए, किसी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली तो कोई गले लग गया. समिट के खत्म होने के बाद अब इसे लेकर अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और उनकी पत्नी का भी सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 


जी-20 में पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के पीएम
दरअसल बाकी राष्ट्राध्यक्षों की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे, उनके साथ उनकी पत्नी जोडी हेडन भी मौजूद दिखीं. दोनों ने ही जी-20 के तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और पीएम मोदी से मुलाकात की. इसी मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. 


क्यों हो रहा वीडियो वायरल
दरअसल इस वायरल वीडियो में एंथनी अल्बनीज पीएम मोदी के साथ मुलाकात करते दिख रहे हैं, इस दौरान उनके ठीक पीछे उनकी पत्नी जोडी हेडन भी मौजूद थीं. जैसे ही अल्बनीज पीएम मोदी के करीब पहुंचे तो मोदी ने उन्हें गले से लगा लिया. ऐसा करते देख पीछे खड़ीं जोडी हेडन ने एक प्यारा सा एक्सप्रेशन दिया. ये एक्सप्रेशन दोनों नेताओं के गले लगने के ठीक बाद आया. यही क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 






सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है, जिसके बाद लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग इसे Awwww मूमेंट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वो इस क्लिप को बार-बार रिपीट मोड में देख सकते हैं.  


ये भी पढ़ें: एक दूसरे के खून के प्यासे हुए अजगर और किंग कोबरा, कभी नहीं देखी होगी सांपों की ऐसी लड़ाई- VIDEO