आजकल लॉटरी के नाम पर खूब फर्जीवाड़े हो रहे हैं. कुछ लोग इसमें फंस जाते हैं तो कुछ ऐसे फोन या कॉल्स को इग्नोर कर देते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है जब लोग लॉटरी टिकट खरीदकर भूल जाते हैं और जीतने पर उन्हें भरोसा ही नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जब उनकी लॉटरी लग (Woman Won Lottery) गई लेकिन उन्होंने फोन कॉल्स को रिसीव नहीं किया. ऑस्ट्रेलियाई महिला (Australian Woman) ने 55 लाख का इनाम जीतने के बाद आई कॉल्स को इग्नोर कर दिया और वो इसे फर्जीवाड़ा समझ बैठी. ऑस्ट्रेलियाई महिला कई बार फोन कॉल को इग्नोर करती रही और काफी दिनों के बाद उन्हें पता चला कि उसने 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लॉटरी (Lottery) जीती है. भारतीय रूपए में इसे तब्दील किया जाए तो ये करीब 55 लाख बनती है.


महिला ने जीती 55 लाख की लॉटरी


न्यू साउथ वेल्स के फ्रेंच फॉरेस्ट की रहने वाली महिला ने thelott.com पर 25 फरवरी की लकी लॉटरी के लिए टिकट खरीदा था लेकिन वो लॉटरी ड्रा होने के बाद इस बारे में जानकारी जुटाना भूल गईं. इस बारे में महिला के पास कई बार फोन कॉल्स आई लेकिन उन्होंने इसे किसी स्कैम (Lottery Scam) से जुड़ा हुआ समझकर इग्नोर कर दिया. उन्होंने शुरुआत में कई दिनों तक लॉटरी अधिकारी की ओर से आए फोन कॉल को एक घोटाला के रूप में समझा.


फोन कॉल्स को समझा फर्जीवाड़ा


लॉटरी जीतने वाली महिला ने 'द लॉट' को बताया कि उन्हें ड्रा के तुरंत बाद कुछ फोन कॉल और ईमेल प्राप्त हुए लेकिन वो इसे कोई स्कैम के रूप में समझ बैठी और पहचान नहीं कर पाई. इसलिए उन्होंने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया या कोई नोटिस नहीं लिया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए फोन कॉल और ईमेल को नजरअंदाज कर दिया और फिर आखिरकार अपने ऑनलाइन द लॉट खाते में लॉग इन करने का फैसला किया. बाद में काफी आश्चर्य हुआ कि उन्होंने करीब 55 लाख रुपए जीते हैं. जैकपॉट विजेता ने कहा कि वह अभी भी सोच रही है कि अपनी पुरस्कार राशि का उपयोग कैसे किया जाए.


ये भी पढ़ें:


प्राइवेट जेट को ट्रैक कर पहले Elon Musk की नाक में किया था दम, अब वही अमेरिकी युवक पड़ा पुतिन के पीछे


Watch: रोते हुये बच्चे को थपकी देकर सुलाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट का वीडियो वायरल, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट