Trending: ट्रैफिक में बेवजह हॉर्न बजाने वालों से ऑटो ड्राइवर ने पूछा मजेदार सवाल, आप भी दीजिए जवाब
Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑटो की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप ऑटो के पीछे एक सवाल को पढ़ सकते हैं. ये सवाल बहुत रोचक है, जरूर पढ़ें...
Autowala KBC Style Question: आप अगर सड़क पर गाड़ी (Vehicle) चलाते हैं तो अक्सर बेवजह हॉर्न (Horn) बजाने वालों से आपका पाला जरूर पड़ता होगा. कुछ लोग हॉर्न बजाने से पहले बिल्कुल भी दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते. बस जहां मन करता है वहीं हॉर्न बजाना शुरू कर देते हैं. हमारे देश में तो ऐसे लोग भी हैं जो रेड लाइट में भी हॉर्न बजाते रहते हैं. अब इन लोगों का आखिर करें तो क्या करें?
बेवजह हॉर्न बजाने वाले इन 'महारथियों' से एक ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) ने गंभीर सवाल पूछा है. मजेदार बात तो यह है कि ऑटो ड्राइवर ने इस सवाल को अपने ऑटो के पीछे हमेशा के लिए पोस्टर में छपवाकर लगवा दिया है. चलिए अब आपको इस सवाल के बारे में बताते हैं.
Brilliant. On a three-wheeler in Delhi. pic.twitter.com/ikLsUqCst9
— Tunku Varadarajan (@tunkuv) July 11, 2022
आपका जवाब क्या है?
ऑटो के पीछे लगे इस पोस्टर में टॉप पर 'हॉर्न दुख देता है' लिखा है. उसके नीचे केबीसी स्टाइल में एक सवाल पूछा गया है कि ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है? उसके ऑप्शन कुछ इस तरह से हैं- A) लाइट जल्दी ग्रीन होती है. B) सड़क चौड़ी हो जाती है. C) गाड़ी उड़ने लगती है. D) कुछ नहीं. अब इस सवाल का जवाब आप भी दीजिए.
ट्विटर पर शेयर हुई फोटो
हॉर्न बजाने वालों से पूछे गए इस सवाल की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tunku Varadarajan ने शेयर किया है. इस फोटो को 12 जुलाई को पोस्ट किया गया और अभी तक 24 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी रहे हैं.
इनके लिए है ये सवाल
कुछ लोग बेवजह सड़क पर पीं पीं पों पों...करके दूसरों को काफी इरिटेट करते हैं! इनके दसियों बार हॉर्न बजाने के बाद भी कुछ नहीं होता, लेकिन ये कहां मानने वाले हैं. इन्हें तो बस हॉर्न बजाना है. अब इस ऑटो ड्राइवर ने ऐसे ही लोगों से अपना सवाल पूछा है. अगर आप भी ट्रैफिक में बेवजह हॉर्न बजाते हैं तो ये सवाल आपके लिए भी है.
ये भी पढ़ें- Trending Video: मगरमच्छ पर लिपटा विशालकाय एनाकोंडा, 40 मिनट तक चला संघर्ष
ये भी पढ़ें- World's Tallest Dog: ये है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम