Watch: शख्स ने ऑटो में लगाया गजब का जुगाड़, जमकर तारीफ कर रहे लोग
Viral Video: वायरल वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो में चार पहिया गाड़ी में लगाने वाली बैकसीट को ही लगा दिया. दरअसल, अपने कस्टमर को कम्फर्ट फील कराने के लिए उसने ये जुगाड़ लगाया है.
![Watch: शख्स ने ऑटो में लगाया गजब का जुगाड़, जमकर तारीफ कर रहे लोग Auto driver made unique jugad in auto video will surprise you Watch: शख्स ने ऑटो में लगाया गजब का जुगाड़, जमकर तारीफ कर रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/537b147f491fecb886c0a70765ea6119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auto Driver Viral Video: हमारे देश में लोग जुगाड़ लगाने में माहिर हैं. मुश्किल से मुश्किल काम जुगाड़ लगाकर करने में यहां के लोग उस्ताद है. इन जुगाड़ के कामों में कई काफी बार सफलता मिल जाती है तो कितनी ही बार नाकामयाबी भी देखने को मिलती है. इन देसी जुगाड़ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल वीडियो है. इन वीडियो में लोगों ने अपने बिगड़ते कामों को चुटकियों में बनाया है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. ऑटो ड्राइवर का ऐसा जुगाड़ देख आप भी उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
ऑटो ड्राइवर का अनोखा जुगाड़
वायरल हो रहा वीडियो एक ऑटो का है. जिसका जुगाड़ देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है सड़क पर एक ऑटो में एक महिला सवारी कर रही है. दरअसल ऑटो ड्राइवर ने कस्टमर को कम्फर्ट फील कराने के लिए अपनी गाड़ी में गजब का जुगाड़ लगाया है. उन्होंने चार पहिया गाड़ी में लगने वाली बैकसीट को अपने ऑटो में लगा दिया है. ऑटो में बैठने वाली सवारी ऑटो ड्राइवर की तारीफ करते नहीं थक रहीं. एक महिला ने इस जुगाड़ू ऑटो में सवारी की और उसे यह बहुत अच्छा लगा. उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो अब वायरल हो चुका है.
देखें वीडियो:
This auto driver is living in the year 3000 pic.twitter.com/Mk24Ot3svZ
— Valia Babycats 🏳️🌈 (@Vaishnavioffl) January 12, 2022
लोग कर रहे तारीफ
गजब के जुगाड़ वाले इस वीडियो को ट्विटर पर Valia Babycats नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'साल 3000 में जी रहा है यह ऑटो चालक.' सिर्फ 12 सेकंड के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. साथ ही ऑटो वाले के इस आइडिया को भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और उसके जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: चीते पर कहर बनकर टूटा बब्बर शेर, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)