Trending Post: सोशल मीडिया का दौर है, और हर कोई आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना जानता है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल कुछ लोग मनोरंजन के लिए करते हैं, तो कुछ लोग अपने हक के लिए करते हैं. आए दिन यूजर्स अपने साथ हुए अन्याय को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसे में एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर ऐसा ही वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला के ऊपर एक ऑटो वाले ने पान खाकर थूक दिया. इसकी तस्वीरें महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद सोशल मीडिया पर अलग सी बहस छिड़ गई. आइए आपको बताते हैं क्या है पोस्ट में और कहां का है ये मामला.
बेंगलुरु के ऑटो वाले ने थूका पान
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से शेयर की जा रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला पर किसी में पान खाकर थूका हुआ है. महिला ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं, और उसके कपड़ों पर लाल रंग की पीक के निशान हैं, जो कि पान खाकर थूके गए हैं. यह नहीं महिला के बाजू पर भी पान की पीक के निशान हैं. जिसे महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. परीशी नाम की महिला ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा..." इंदिरा नगर में घूमते समय एक ऑटो ड्राइवर ने मुझ पर थूक दिया और ये वही दिन था जब मैंने सफेद शर्ट पहनी थी" मामला बेंगलुरु का है, महिला की पोस्ट से पता लग रहा है कि महिला पर यह पान एक ऑटो वाले ने थूका है. वायरल होने के बाद यूजर्स ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
देखें पोस्ट
यूजर्स के रिएक्शन
पोस्ट को @parishi_twts नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारो लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....उसने एक सिंपल सफेद शर्ट को प्रिंटेड शर्ट में बदल दिया. एक और यूजर ने लिखा...बहन इसे जल्दी धो लो, फोटो खींचने में समय मत खराब करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस ऑटो वाले को गिरफ्तार कर लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Video: पीछे से आ रही तेज रफ्तार मौत से अंजान थे बाइक सवाल, एक सेकेंड में कार वाले ने उड़ाया